Move to Jagran APP

Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का सनसनीखेज आरोप, कहा- उद्धव ठाकरे ने मुझे मारने की दी थी सुपारी

लंबे समय तक शिवसेना में रहे नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे से पटरी न खाने के कारण ही 2004 में शिवसेना छोड़ दी थी। उसके बाद से ही नारायण राणे हमेशा ठाकरे परिवार से लोहा लेते रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 09:27 PM (IST)
Hero Image
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे उद्धव ठाकरे।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें मारने की सुपारी दी थी। लेकिन जिस व्यक्ति को उन्होंने सुपारी दी थी, उसी ने उन्हें (राणे को) इसकी सूचना दे दी, और वह बच गए। ठाकरे परिवार पर अक्सर हमलावर रहे नारायण राणे ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस से बात करते हुए उद्धव ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उद्धव ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि एकनाथ शिंदे को भी नक्सलियों से मरवाने की योजना बनाई थी।

उन्होंने सवाल किया कि रमेश मोरे को मारने की सुपारी किसने दी थी? लंबे समय तक शिवसेना में रहे नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे से पटरी न खाने के कारण ही 2004 में शिवसेना छोड़ दी थी। उसके बाद से ही नारायण राणे हमेशा ठाकरे परिवार से लोहा लेते रहे हैं। आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित उद्धव ठाकरे के साक्षात्कार पर टिप्पणी करते हुए राणे ने कहा कि सत्ता से हटने के बाद उन्हें हिंदुत्व और मराठी मानुष की याद आ रही है। मुख्यमंत्री पद जाने के बाद उनकी वाणी में कातरता नजर आ रही है। इस व्यक्ति को मैं 40 साल से जानता हूं। खोट और कपट उनके मन में व्याप्त है।

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने साक्षात्कार में कहा है कि हिम्मत है तो अपने माता-पिता के फोटो का उपयोग करके वोट मांगो। शिवसेना के पिता (बालासाहब ठाकरे) का फोटो क्यों उपयोग करते हो ? राणे ने इसका उत्तर देते हुए कहा कि विरासत खून से नहीं, विचारों से मिलती है। शिवसेना में रहते हुए हमने अपने माता-पिता की नहीं सुनी, लेकिन बालासाहब ठाकरे की सुनते रहे।

राणे ने उद्धव से सवाल किया कि आपने सत्ता में रहते हुए ढाई वर्ष तक क्या किया ? उस समय आपको मराठी मानुष और हिंदुत्व की याद क्यों नहीं आई? ढाई वर्ष तक आपने जनता के लिए कुछ नहीं किया। राणे ने उद्धव का साक्षात्कार लेनेवाले सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत पर भी बरसते हुए कहा कि उद्धव को भड़काने का काम संजय राउत करते हैं। राउत की भी खिल्ली उड़ाते हुए राणे ने कहा कि राउत खुश है कि उसने अपने गुरु शरद पवार का काम कर दिया।