'सोनिया और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा जाता...', इंपोर्टेड माल वाले बयान का संजय राउत ने किया बचाव
Sanjay Raut defends arvind sawant अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल वाले बयान का संजय राउत ने बचाव किया है। राउत ने कहा कि इससे किसी का कोई अपमान नहीं हुआ है और इसे जानकर बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। राउत ने कहा कि सावंत ने सिर्फ इतना कहा कि शायना एनसी बाहर से आई हैं और वह आयातित माल हैं।
एएनआई, मुंबई। Sanjay Raut defends arvind sawant शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल वाले बयान का संजय राउत ने बचाव किया है। राउत ने कहा कि इससे किसी का कोई अपमान नहीं हुआ है और इसे जानकर बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है।
बाहर का माल तो बाहर का ही होगा
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से शिवसेना शिंदे गुट नेता शायना एनसी बाहर से आई हैं और वह 'आयातित माल' हैं। अगर वह 'आयातित माल' हैं, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है? 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'।
सोनिया और प्रियंका गांधी का किया जिक्र
राउत ने आगे पूछा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा जाता था? जो अब बोल रहे हैं उन्हें एक बार इतिहास देखना चाहिए...अगर कोई बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है...इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
शाइना एनसी को बताया था आयातित माल
बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शाइना को "आयातित माल" कहा। उन्होंने ये भी कहा कि शाइना जीवन भर भाजपा में रही और अब वह दूसरी पार्टी में चली गई। यहां आयातित 'माल' काम नहीं करता, केवल असली 'माल' ही काम करता है। जवाब में शाइना एनसी ने उनके खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस में शिकायत दर्ज
गौरतलब है कि पुलिस ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 79 और 356(2) के तहत एफआईआर दर्ज की है और चुनाव आयोग तथा महिला आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के खिलाफ संज्ञान लिया है। इससे पहले आज शिवसेना नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की "आयातित माल" टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश करना और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी बात नहीं है।
दूसरी और सावंत ने कहा कि मैंने कभी शाइना का नाम नहीं लिया। मैंने केवल इतना कहा कि जो कोई बाहरी व्यक्ति है, वह यहां काम नहीं कर पाएगा। हंगामा मचाना उनकी आदत है। सावंत ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और अपने विरोधियों पर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।