Shiv Sena MLA Disqualification Case: शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार, एकनाथ बने रहेंगे मुख्यमंत्री; स्पीकर के फैसले से उद्धव को बड़ा झटका
Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में एकनाथ शिंदे को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में करीब डेढ़ साल पहले शिवसेना में बगावत हुई थी, जिसके बाद शिवसेना के उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित उनके गुट 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले शरद पवार?
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले पर शरद पवार ने कहा कि इस फैसले के बाद अब उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट जाना होगा। उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलने की उम्मीद है।
दीपक केसरकर ने स्पीकर के फैसले को बताया सही
स्पीकर के फैसले पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि इस फैसले से लोकतंत्र मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले की सच्चाई यह है कि पार्टी में भी लोकतंत्र होना चाहिए। उन्होंने इस फैसले को सही बताया।
संजय राउत ने स्पीकर के फैसले को बताया भाजपा की साजिश
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना बताए जाने पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि शिवसेना खत्म नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। आज का फैसला कोई न्याय नहीं है, बल्कि एक षड्यंत्र है। हमारी लड़ाई न्यायालय में जारी रहेगी।
रामदास अठावले ने स्पीकर के फैसले को बताया सही
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने जो फैसला दिया है ये फैसला नियम और कानून के मुताबिक है। उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत के माध्यम से एकनाथ शिंदे के पास 37 विधायक हैं। इसलिए चुनाव आयोग ने भी शिंदे की शिवसेना को असली गुट माना।
प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी और शाह पर साधा निशाना
स्पीकर द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना करार दिए जाने पर शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस फैसले पर मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है। हमने सुना था वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है, लेकिन 2014 के बाद एक नई परंपरा शुरू हुई है वही होता है जो मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है।
स्पीकर के फैसले पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले?
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फैसले पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. रामदास अठावले ने कहा कि यह उद्धव ठाकरे के लिए बहुत बड़ा झटका है। एकनाथ शिंदे सीएम बने रहेंगे और उनका गुट ही असली शिव सेना राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह फैसला संविधान के मुताबिक है और इससे हमें लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा।
स्पीकर के फैसले से शिंदे गुट में जश्न का माहौल
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना घोषित करने के बाद मुंबई में बालासाहेब भवन में शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
#WATCH | Celebrations at the office of Shiv Sena- Shinde faction in Mumbai, after Maharashtra Speaker terms the faction as the "real" Shiv Sena political party pic.twitter.com/3TIykvk1f1
— ANI (@ANI) January 10, 2024
शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार
राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिंदे गुट के 16 विधायकों की मान्यता बरकरार रहेगी। साथ ही अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। स्पीकर के इस फैसले से उद्धव को बड़ा झटका लगा है।
शिंदे गुट ही असली शिवसेनाः राहुल नार्वेकर
स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। साथ ही उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नियमों के तहत पार्टी के नेता बने थे। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार नहीं है।
असली पार्टी पर उद्धव की दलील खारिज
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले में कहा कि असली पार्टी पर उद्धव ठाकरे की दलील खारिज कर दी गई है। बता दें कि स्पीकर के इस फैसले से उद्धव गुट को एक और बड़ा झटका लगा है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसला सर्वमान्यः राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास एकनाथ शिंदे को नेता पद से हटाने का अधिकार नहीं है, बल्कि एकनाथ शिंदे को हटाने का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी का होना चाहिए। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला सर्वामान्य होगा।
शिंदे को हटाने का अधिकार उद्धव के पास नहींः राहुल नार्वेकर
शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकताः महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि शिवसेना के 2018 संशोधित संविधान को वैध नहीं माना जा सकता है, क्योंकि यह भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार मैंने वैध संविधान के रूप में शिवसेना के 1999 के संविधान को ध्यान में रखा है।
दोनों गुटों के दावे पर क्या बोले राहुल नार्वेकर?
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों गुट असली शिवसेना का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग के खिलाफ नहीं जा सकता हूं।
चुनाव आयोग के फैसले पर राहुल नार्वेकर की सहमति
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर ने कहा कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग के फैसले को ध्यान में रखा है।
लीडरशिप को लेकर दोनों गुटों के अलग विचारः राहुल नार्वेकर
राहुल नार्वेकर ने कहा कि दोनों पार्टियों (शिवसेना के दो गुटों) की ओर से चुनाव आयोग को सौंपे गए संविधान पर आम सहमति नहीं बनी है। लीडरशिप को लेकर दोनों गुटों के विचार अलग-अलग हैं। एकमात्र पहलू विधायक दल का बहुमत है। मुझे विवाद से पहले मौजूदा लीडरशिप स्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक संविधान तय करना होगा...
संशोधित संविधान पर दोनों पक्षों को भरोसाः राहुल नार्वेकर
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कई विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला सुना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित संविधान पर दोनों पक्षों को भरोसा है।
विधायकों की अयोग्यता पर राहुल नार्वेकर सुना रहे हैं फैसला
शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर फैसला सुना रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया है।
विधायकों पर फैसले से पहले पर क्या बोले शिंदे गुट के विधायक शिरसाट?
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर द्वारा शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला सुनाए जाने को लेकर शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा स्पीकर लंबे समय से चल रही सुनवाई पर आज अंतिम निर्णय लेंगे। कुछ लोग आरोप-प्रत्यारोप इसलिए लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने जो फर्जी दस्तावेज जमा किए हैं, उनसे कुछ नहीं होगा।
शिंदे गुट के 16 विधायकों पर थोड़ी देर में फैसला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला थोड़ी देर में आएगा। फैसला आने के बाद राज्य में राजनीतिक स्थिति बदल सकती है।
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
विधायकों के अयोग्यता के फैसले पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि न्याय करने वाले आरोपियों से मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक फैसला लिया गया तो 40 विधायक अयोग्य हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है जो सत्ता में नहीं हैं।
विधायकों पर फैसले से पहले क्या बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे?
शिवसेना के विधायकों को लेकर फैसला आने से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंंदे ने कहा कि विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को योग्यता के आधार पर अपना फैसला देना चाहिए।
विधायकों की अयोग्यता पर शाम साढ़े चार बजे आएगा फैसला
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर आज शाम 4.30 बजे विधायकों की अयोग्यता पर अपना फैसला सुनाएंगे। बता दें कि फैसले से पहले ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
शिंदे और नार्वेकर की बैठक पर आदित्य ठाकरे को आपत्ति
शिवसेना के बागी विधायकों पर फैसले से पहले महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच बैठक हुई, जिस पर आदित्य ठाकरे ने आपत्ति जताई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि जिसे न्याय देना (स्पीकर) है वह खुद आरोपियों के पास बैठे हैं।
शिवसेना के बागी विधायकों पर थोड़ी देर में फैसला
महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर थोड़ी देर में फैसला आना है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधायकों की अयोग्यता पर अपना निर्णय सुनाएंगे।