Move to Jagran APP

महाराष्ट्र चुनाव: 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3 हजार रुपये... महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणा पत्र

Maharashtra Elections 2024 महाविकास अघाड़ी ने रविवार को महाराष्ट्रनामा नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया। एमवीए ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया। युवाओं को चार हजार रुपये भत्ता देने की बात कही। घोषणापत्र में मुफ्त दवा और 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का भी वादा किया गया है। घोषणा पत्र में जनता को पांच गारंटियां दी गई हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 01:06 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra Elections 2024: महाविकास अघाड़ी ने जारी किया घोषणापत्र।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के बाद रविवार को महाविकास अघाड़ी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की जनता के सामने अपनी पांच गारंटियों को रखा। घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4000 रुपये देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को भी खत्म करने का एलान किया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी पांच गारंटी महाराष्ट्र में सभी के कल्याण में सहायक होंगी। प्रत्येक परिवार को लगभग 3 लाख रुपये की वार्षिक सहायता मिलेगी। हमारी महालक्ष्मी योजना सभी महिलाओं को वित्तीय सहायता देगी। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू करेंगे।

500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा

खरगे ने कहा कि समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को साल में छह सिलेंडर देंगे। गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये होगी। प्रदेश में जाति जनगणना भी कराई जाएगी। खरगे ने आगे कहा कि यह महाराष्ट्र के भविष्य को बदलने का चुनाव है। महाविकास अघाड़ी ने 100 दिन का एजेंडा भी जारी किया। 

खरगे बोले- मुफ्त में दवाइयां देंगे

रविवार को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्रनामा नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। खरगे ने कहा कि घोषणापत्र महाराष्ट्र की प्रगति और विकास के पांच स्तंभ खेती और ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित हैं। युवाओं को चार हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। राजस्थान में अशोक गहलोत ने 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी। अब इस योजना को महाराष्ट्र में लागू किया जाएगा। खरगे ने मुफ्त दवाइयां देने का वादा किया। हमने जाति जनगणना करने का फैसला किया है। तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा को हटा दिया जाएगा।

महाविकास अघाड़ी की पांच गारंटी

1- महालक्ष्मी

  • महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये देने का वादा।
  • महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा।

2- समानता की गारंटी

  • जातिगत जनगणना कराने का वादा।
  • 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने की बात।

3- कुटुंब रक्षा

  • 25 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का वादा।
  • मुफ्त दवाओं की सुविधा।

4- कृषि समृद्धि

  • किसानों का 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का वादा।
  • नियमित कर्ज चुकाने पर 50,000 रुपये का प्रोत्साहन।

5- युवाओं को वचन

  • बेरोजगारों को हर महीने 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता
यह भी पढ़ें: महिला ने 2,645 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान, 10 साल बाद तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड; गिनीज बुक में नाम दर्ज

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की दीवाली पार्टी में परोसे गए मटन, चिकन; खाने का मेन्यू देख नाराज हुए ब्रिटिश हिंदू