Move to Jagran APP

'बीफ ले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने जारी किया PASS' महुआ मोइत्रा के इस आरोप पर गरमाई सियासत

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश के बीफ ले जाने वाले तस्करों को पास देने का आरोप लगाया है। महुआ मोइत्रा ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री के ऑफिशियल लेटरहेड की एक फोटो शेयर की। इस लेटरहेड पर उत्तर 24 परगना के जियारुल गाजी के द्वारा तीन किलो बीफ ले जाने का पास है। टीएससी सांसद के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने सफाई दी है।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 09 Jul 2024 01:56 PM (IST)
Hero Image
महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री पर लगाया बीफ तस्करों को पास देने का आरोप।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महुआ मोइत्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बीएसएफ को आदेश दिया है कि पासधारकों को बीफ ले जाने की इजाजत दी जाए।

तस्करों को बीफ ले जाने के लिए दिए गए पास: टीएमसी सांसद

महुआ मोइत्रा ने एक्स हैंडल पर केंद्रीय मंत्री के ऑफिशियल लेटरहेड की एक फोटो शेयर की। इस लेटरहेड पर उत्तर 24 परगना के जियारुल गाजी के द्वारा तीन किलो बीफ ले जाने का पास है। तस्वीर के साथ उन्होंने शांतनु ठाकुर को टैग करते हुए लिखा,"केंद्रीय मंत्री ने आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं और बीएसएफ को आदेश दिया गया कि है कि भारत-बांग्लादेश के तस्करों को 3 किलोग्राम बीफ ले जाने की इजाजत दी जाए।

केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई

महुआ मोइत्रा के इस आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने सफाई देते हुए बीएसएफ पर ही आरोप गढ़ दिए। शांतनु ठाकुर ने कहा कि इलाके में जो 85 बटालियन है, वहां कुछ लोग टीएमसी के साथ मिले हुए हैं, ऐसे में वहां पक्षपात हो रहा है और टीएमसी से जुड़े लोगों को राजनीतिक छत्रछाया मिल रही है। उस इलाके में संतुलन बनाए रखने के लिए मैंने पास दिए हैं।

यह भी पढ़ें: 'खून के गले लग रहे सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता' PM मोदी और पुतिन की मुलाकात पर फूटा जेलेंस्की का गुस्सा; कह दी ये बात