Move to Jagran APP

'एक दिन भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा', राजस्थान में ED की छापेमारी पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge attack BJP मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा गहलोत को गलत दिखाना चाहती है और कांग्रेस का मनोबल गिराना चाहती है। वे हमेशा ऐसा करते हैं लेकिन हम डरेंगे नहीं। खरगे ने कहा कि हम मजबूती से लड़ेंगे और इसका सामना करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम 50 साल से राजनीति में हैं लेकिन चुनाव के समय ईडी और आईटी की छापेमारी कभी नहीं हुई।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 04:51 PM (IST)
Hero Image
Mallikarjun Kharge attack BJP खरगे का भाजपा पर हमला।
एएनआई, नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge attack BJP चुनावी राज्य राजस्थान में हाल ही में ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस डरेगी नहीं और एक दिन भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा। ईडी ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित आवासों पर छापेमारी की थी, जिसपर खरगे ने हमला बोला है।

कांग्रेस को डराना चाहती है भाजपा

मल्लिकार्जुन खरगे ने एएनआई से कहा कि भाजपा गहलोत को गलत दिखाना चाहते हैं और कांग्रेस नेता का मनोबल गिराना और डराना चाहते हैं। वे हमेशा ऐसा करते हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं। खरगे ने कहा कि हम मजबूती से लड़ेंगे और इसका सामना करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम 50 साल से राजनीति में हैं, लेकिन चुनाव के समय ईडी और आईटी की छापेमारी कभी नहीं हुई। 

गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी किया तलब

ईडी ने डोटासरा के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कोचिंग सेंटर की भी तलाशी ली गई। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी तलब किया है।

गहलोत ने भी बोला हमला

इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह गुंडागर्दी है और केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के माध्यम से देश में आतंक पैदा कर दिया है। गहलोत ने स्थिति को चिंताजनक बताया और कहा कि भाजपा को लोकतंत्र में अपनी नीतियों, व्यवहार और सिद्धांतों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन वह "गुंडागर्दी" का सहारा ले रही है।

भाजपा चुनाव से डर रहीः पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के पीछे उनके इरादे पर संदेह व्यक्त किया। पायलट ने कहा कि भाजपा चुनाव के चलते डर रही है।