मणिशंकर अय्यर बोले- रजनीकांत और कमल हासन मशहूर फिल्मी सितारे, लेकिन...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने रजनीकांत और कमल हासन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बहुत लोकप्रिय फिल्मी सितारे रहे हैं लेकिन राजनीतिक दृष्टि से जनता की राय को अपनी बातों से प्रभावित करने में असमर्थ हैं।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Mon, 11 Jan 2021 08:50 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। रजनीकांत और कमल हासन को हाशिये का राजनीतिक खिलाड़ी करार देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि वे मशहूर फिल्मी सितारे रहे हैं। लेकिन वे अपने राजनीतिक विचारों से लोगों के नजरिये को प्रभावित करने में असमर्थ हैं। कांग्रेस द्वारा तमिलनाडु चुनाव के लिए गठित तीन प्रमुख समितियों में नामित किए गए अय्यर ने कहा कि अभिनेता रजनीकांत का चुनावी राजनीति में नहीं उतरने के फैसले का कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है।
अय्यर ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, जब रजनीकांत ने कहा कि वे राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं, तब मैंने कहा कि इससे जरा भी असर पड़ने वाला नहीं है। अब जबकि उन्होंने राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है, मैं फिर वही बात दोहराता हूं, जो मैंने पहले कहा था कि इसका कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कमल हासन और रजनीकांत हाशिये के राजनीतिक खिलाड़ी से अधिक और कुछ नहीं हैं। पुराने दिनों की बात अलग थी, जब फिल्मी दुनिया से जुड़े एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन और यहां तक कि जयललिता ने एक क्रांतिकारी सामाजिक संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि तमिलानाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और सीएन अन्नादुरई भी गहराई से सिनेमा जगत से जुड़े थे और अन्नादुरई के लिखे बेहद दमदार डायलॉग और उन्हें शानदार तरीके से प्रस्तुत करने वाले करुणानिधि ने 1950 के दशक में तमिल सिनेमा में वही भूमिका निभाई, जिस तरह वर्तमान में उत्तर भारत में सोशल मीडिया राजनीति की दशा-दिशा तय कर रहा है।
बता दें कि कमल हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल निधी मैयम (एमएनएम) लॉन्च किया था और पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी। हासन ने अपने चुनाव अभियान के माध्यम से एमजीआर की कल्याणकारी विरासत की पैरवी की और कथित भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर हमला किया है।