Move to Jagran APP

Meghalaya Election 2023: मेघालय चुनाव के लिए NPP ने जारी किया घोषणा पत्र, पांच लाख नौकरी देने का वादा

मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी ने वादा किया है कि यदि वह राज्य में एक बार फिर सत्ता में आती है तो अगले पांच साल में पांच लाख रोजगार सृजित करेगी। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को जोवई में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 04 Feb 2023 03:17 PM (IST)
Hero Image
Meghalaya Election 2023: मेघालय चुनाव के लिए NPP ने जारी किया घोषणा पत्र (फाइल फोटो)
शिलांग, एजेंसी। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावी वादों का पिटारा खोलना शुरु कर दिया है। इस बीच सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राज्य में सत्ता बरकरार रखने को लेकर अगले पांच सालों में 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया है।

घोषणा पत्र में किया एलान

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को जोवई में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पर्यटन, कृषि प्रसंस्करण और डिजिटल क्षेत्रों में नौकरियां पैदा की जाएंगी। पार्टी ने एक बयान में कहा कि एनपीपी युवाओं के लिए अगले पांच सालों में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने के विजन को पेश करता है। ताकि राज्य के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके।

अगले पांच वर्षों के लिए किए कई बड़े एलान

पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार, बहु-क्षेत्रीय कौशल पार्क, एक्सपोजर यात्राओं और आजीविका क्षेत्रों के निर्माण के माध्यम से युवाओं के कौशल की योजना बनाई गई है। पार्टी ने कहा कि उसका प्राथमिक ध्यान जमीनी स्तर पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करके राज्य की खेल क्षमता की पहचान और उपयोग पर होगा। इसमें कहा गया है कि इस क्षेत्र में मौजूदा कार्यक्रमों को प्रतिभाओं के एक बड़े पूल को शामिल करने और उन्हें समर्थन बढ़ाने के लिए बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुविधा केंद्रों का किया जाएगा निर्माण

इसके अलावा एनपीपी के घोषणा पत्र में इस बात की भी परिकल्पना की गई है कि अंतिम छोर तक सेवाएं प्रदान करने के लिए ग्राम समुदाय सुविधा प्रदाताओं (वीसीएफ) के एक कैडर को जोड़कर प्रत्येक गांव को सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए 1,000 मुख्यमंत्री सुविधा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। ये कैडर सरकार के साथ नागरिकों के संपर्क का एकमात्र बिंदु होंगे।

किसानों को अपना समर्थन जारी रखेगी सरकार

पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के किसानों को अपना समर्थन जारी रखेगी। पार्टी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत नई सड़कों का निर्माण करेगी और गांवों को जोड़ेगी, जिसमें लकड़ी के पुलों को टिकाऊ आरसीसी/स्टील पुलों से बदला जाएगा। पार्टी ने दावा किया है कि एनपीसी सरकार ने पिछली सरकारों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों में अधिक सड़कों का निर्माण किया है। एनपीपी ने कहा कि लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सस्ती दवा केंद्रों की योजना बनाई गई है।

'बीजेपी हासिल करेगी जीत', येदियुरप्पा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कर्नाटक का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त