Meghalaya, Nagaland Assembly Election Live: स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुआ मतदान, मेघालय में 81.94 प्रतिशत और नगालैंड में 74.32 फीसदी हुई वोटिंग
Meghalaya Nagaland Assembly Election Live Update: मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक मेघालय चुनाव में 81.94 % और नगालैंड चुनाव में 74.32% मतदान हुआ है।
शिलांग/कोहिमा, एजेंसी। Meghalaya, Nagaland Vidhan Sabha Chunav Live Update: नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हई। नगालैंड और मेघालय की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक मेघालय चुनाव में 81.94 % और नगालैंड चुनाव में 74.32% मतदान हुआ है।
बता दें कि दोपहर 1 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 44.73 और नगालैंड चुनाव में 57.06 फीसद मतदान हुआ है। वहीं, नगालैंड में 11 बजे तक 35.76 और मेघालय में 26.70 फीसद मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोटरों से भारी संख्या में मतदान की अपील की थी।
नागालैंड में 82 प्रतिशत, मेघालय में 74 प्रतिशत मतदान हुआ
चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक नागालैंड में 81.94 प्रतिशत और मेघालय में 74.32 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मेघालय में सराकर बदलने के लिए भाजपा और अन्य क्षेत्रीय दल लगा रहे जोर
सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान में उतरी है। जबकि भाजपा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल मेघालय में सरकार में बदलाव लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहा मतदान: चुनाव अधिकारी
चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया। मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो रहा है।
मेघालय में अब तक 63.91 और नगालैंड में 72.99 फीसद हुआ मतदान
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नगालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ है।
Till 3 pm, 63.91% voter turnout recorded in #MeghalayaElections2023 and 72.99% in #NagalandElections2023 pic.twitter.com/4tAN5XYI4O
— ANI (@ANI) February 27, 2023
मेघालय और नगालैंड चुनाव के लिए थोड़ी देर में समाप्त होगी वोटिंग
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग थोड़ी ही देर में समाप्त हो जाएगी। बता दें कि नगालैंड और मेघालय की 59-59 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान जारी है।
वोटिंग को लेकर महिलाओं मे दिखा उत्साह
मेघालय में सुबह 7 बजे से शुरु हुई वोटिंग जारी है। इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने मतदान किया। मेघालय में अलग-अलग पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान महिलाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला।
BSF जवानों ने की मतदाताओं की मदद
मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता करते बीएसएफ के जवान दिखाई दिए।
𝐒𝐄𝐂𝐔𝐑𝐈𝐓𝐘 𝐀𝐍𝐃 𝐒𝐄𝐑𝐕𝐈𝐂𝐄
— BSF MEGHALAYA (@BSF_Meghalaya) February 27, 2023
BSF troops assisting voters in polling booths during Meghalaya assembly election 2023 #MeghalayaElections2023 @PIBShillong @SpokespersonECI @ddnewsshillong @ceomeghalaya @BSF_India pic.twitter.com/s6GaBjmmfb
Assembly Election Live 1 बजे तक मेघालय में 44.73 तो नगालैंड में 57.06 फीसद मतदान
मेघालय में हो रहे विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.73 फीसद वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार नगालैंड में 1 बजे तक 57.06 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।
वालंटियरों ने की बुजुर्ग मतदाताओं की मदद
मेघालय विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर वालंटियर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की मदद की गई।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने डाला वोट
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने गारो हिल्स के तुरा में मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है। मैंने अतीत में इस तरह का मतदान नहीं देखा है, हमें विश्वास है कि यह हमारे पक्ष में होगा।
Meghalaya CM Conrad Sangma cast his vote at Walbakgre -29 polling station in Tura, Garo Hills
— ANI (@ANI) February 27, 2023
"People coming out in large no. to vote. This is good for democracy. Ive not see this kind of voter turnout in the past. We are confident that itll be in our favour," he says. pic.twitter.com/wFkELDuNpE
मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने डाला वोट
मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट से TMC उम्मीदवार और पूर्व सीएम मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने अपना वोट डाला।
Miani D Shira - TMC candidate from Ampati and daughter of former CM Mukul Sangma, cast her vote for #MeghalayaElections today. pic.twitter.com/h7UcxhR5Ho
— ANI (@ANI) February 27, 2023
युवा मतदाताओं ने डाला वोट
नगालैंड के 59 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है। इस बीच युवा मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर मतदान किया।
नगालैंड में बुजुर्ग वोटरों ने डाला वोट
नगालैंड विधानसभा चुनाव में युवा और बुजुर्ग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं। तस्वीरें नगालैंड के एक पोलिंग बूथ की है, जहां बुजुर्ग वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
नगालैंड में 11 बजे तक 35.76 और मेघालय में 26.70 फीसद हुई वोटिंग
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 26.70% और नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान हुआ है।
Till 11 am, 26.70% voter turnout recorded in #MeghalayaElections2023 and 35.76% in #NagalandElections2023 pic.twitter.com/cr12b6yyqo
— ANI (@ANI) February 27, 2023
नगालैंड के सीएम ने किया मतदान
एनडीपीपी उम्मीदवार और नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कोहिमा जिले में वोट डाला
NDPP candidate & Nagaland CM Neiphiu Rio casts his vote in Kohima distirct pic.twitter.com/0TQwy2rQi7
— ANI (@ANI) February 27, 2023
मेघालय के सीएम ने डाला वोट
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने तुरा में बूथ संख्या 29 पर मतदान किया।
मेघालय: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए तुरा में मतदान करने पहुंचे। तस्वीरें बूथ संख्या 29 की हैं। pic.twitter.com/zBg9YlabIo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
मेघालय भाजपा प्रमुख ने लोगों से वोटिंग की अपील की
मेघालय भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की है। पश्चिम शिलांग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अर्नेस्ट मावरी ने वोटिंग करने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मेरा वोट और लोगों का वोट ही तय करेगा कि मैं एक विधायक के रूप में इस निर्वाचन क्षेत्र को जीतूंगा या नहीं.
कोहिमा में शांतिपूर्ण मतदान जारी
नगालैंड के कोहिमा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है।
#novotertobeleftbehind#Peaceful voting going on in Upper PR hill polling station under #Kohima Assembly Constituency.#electioncommissionofindia#NagalandAssemblyElection2023#assemblyelections2023 pic.twitter.com/jYqVUhyUBF
— PIB in Nagaland (@PIBKohima) February 27, 2023
मेघालय में सुबह 9 बजे तक 12.06 और नगालैंड में 15.76 फीसद हुई वोटिंग
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 12.06% और नगालैंड चुनाव में 15.76% मतदान दर्ज किया गया है।
Till 9am, 12.06% voter turnout recorded in #MeghalayaElections2023 and 15.76% in #NagalandElections2023 pic.twitter.com/m1deebRong
— ANI (@ANI) February 27, 2023
वरिष्ठ नागरिकों ने डाला वोट
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच नगालैंड के तौफेमा गांव के वरिष्ठ नागरिक, एनडीपीपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री नेफियू रियो के उत्तरी अंगामी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए इंतजार करते दिखाई दिए।
Nagaland | Senior citizens of Touphema Village await their turn to cast to their vote at a polling station in Northern Angami ll Assembly constituency of NDPP candidate & CM Neiphiu Rio pic.twitter.com/lkXwAezU73
— ANI (@ANI) February 27, 2023
कुष्ठ रोगियों के लिए बनाया गया पोलिंग बूथ
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य का पहला अस्थायी मतदान केंद्र विशेष रूप से कुष्ठ रोगियों के लिए नोंगपोह में स्थापित किया गया है।
States first temporary polling station set up especially for lepers in Leprosy colony Nongpoh Meghalaya@SpokespersonECI @ECISVEEP @PIBShillong pic.twitter.com/1UNPx8HX9G
— Chief Electoral Officer, Meghalaya (@ceomeghalaya) February 27, 2023
नगालैंड के डिप्टी सीएम ने डाला वोट
नगालैंड के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता यानथुंगो पैटन ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
भाजपा विधायक ने किया दावा
भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। उन्होंने कहा हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। #MeghalayaElections2023
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
उन्होंने कहा, "हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।" pic.twitter.com/7UhcCW5MY8
भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट
मेघालय में भाजपा उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान वह मतदाताओं से भी मिले।
Meghalaya | BJP candidate from Pynthorumkhrah, AL Hek casts his vote at a polling station in the Assembly constituency in East Khasi Hills, also meets voters pic.twitter.com/e0uD4q4UOo
— ANI (@ANI) February 27, 2023
मतदान के लिए लगी लोगों की कतार
नगालैंड के शमातोर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे हैं।
Voters turn out in large numbers to cast their votes in Shamator district of Nagaland in Assembly elections
— ANI (@ANI) February 27, 2023
(Photo source: ECI) pic.twitter.com/HtWP0nKlip
पांच मतदाताओं को किया गया सम्मानित
मेघालय विधानसभा चुनाव में शुरुआती मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पहले पांच मतदाताओं को सम्मानित किया गया है।
#WATCH | First five early voters receive momentos to encourage early voting in #Meghalaya Assembly elections
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Visuals from Tura in Garo Hills pic.twitter.com/SJJrClR6e6
खरगे ने की वोटरों से मतदान की अपील
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से भारी मतदान की अपील की। खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि मेघालय और नगालैंड के लोग प्रगतिशील, कल्याणकारी सरकारों की ओर देख रहे हैं। बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हमारे पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करें। मेघालय और नागालैंड के हमारे बहनों और भाइयों से आग्रह है कि बदलाव का एक मौका दें।
People of Meghalaya and Nagaland are looking towards progressive, welfare-oriented governments.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 27, 2023
Welcome our first time voters to participate in this democratic process for a better future.
Urge our sisters and brothers of Meghalaya and Nagaland to give change a chance.
कोहिमा में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंच रहे लोग
नगालैंड में 59 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। नगालैंड की राजधानी कोहिमा में वोटिंग के लिए मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Nagaland votes to elect a new government in the single-phased Assembly polls underway in 59 constituencies amid tight security
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Visuals from Kohima pic.twitter.com/FmTxE48UPw
मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंज जारी
मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए 59 सीटों पर मतदान जारी है। तुरा के पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | Voting underway across 59 constituencies in Assembly elections in Meghalaya
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Visuals from Tura, Garo Hills pic.twitter.com/s70YbkZcSS
मतदान केंद्र पर वोट डालने के पहुंच रहे हैं लोग
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ देखी गई। तुरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-29 पर वोटिंग जारी है।
तुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
मेघालय के तुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग शुरू होते ही एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
Long queue of voters at a polling station in Tura, Meghalaya as voting in Assembly elections begins pic.twitter.com/aHt5sF5u2P
— ANI (@ANI) February 27, 2023
पीएम मोदी ने की वोटरों से मतदान की अपील
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच पीएम मोदी ने युवा वोटरों से मतदान की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मेघालय और नगालैंड के लोगों विशेष रूप से युवा और पहली बार के मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।
Urging the people of Meghalaya and Nagaland, particularly the young and first time voters, to vote in record numbers today.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2023
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में मतदान जारी
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए।
मेघालय: ईस्ट खासी हिल्स में मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्र के बाहर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। (तस्वीरें बूथ संख्या-14 की हैं)#MeghalayaElections2023 pic.twitter.com/CeVro7obIF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
कोहिमा में मतदान के लिए उमड़े लोग
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। नगालैंड की राजधानी कोहिमा में ऑफिसर्स हिल कॉलोनी के बूथ संख्या-20 पर मतदान जारी है।
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
तस्वीरें कोहिमा में ऑफिसर्स हिल कॉलोनी के बूथ संख्या-20 से हैं।#NagalandAssemblyElections2023 pic.twitter.com/kUgOd89Qo9
Meghalaya and Nagaland assembly Elections के लिए मतदान शुरू
मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें कि मेघालय में UDP उम्मीदवार एच.डी.आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा का चुनाव टाला गया है।
Voting for #MeghalayaElections & #NagalandElections begins
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Polling being held on 59 of the 60 seats in both states - in Nagaland, BJP candidate Kazheto Kinimi from Akuluto won unopposed; in Meghalaya, election to Sohiong deferred following the demise of UDP candidate HDR Lyngdoh pic.twitter.com/xK9anLXnD5
मेघालय में 640 मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग ने बताया असुरक्षित
मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मेघालय एफआर खारकोंगोर ने कहा कि 640 मतदान केंद्रों की पहचान असुरक्षित के रूप में की गई है, 323 की संवेदनशील और 84 की पहचान दोनों के रूप में की गई है।
सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में मिलीं थी 19 सीटें
2018 के मेघालय विधानसभा चुनावों में, सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीटें मिलीं थी, कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं। वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीटें जीतने में सफल रही थी। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने छह सीटों पर कब्जा किया था।
मेघालय की सत्ता में आने के लिए पार्टियों ने किए कई वादे
एनपीपी ने मेघालय के लिए इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग के लंबे समय से लंबित मुद्दे के साथ भाजपा पर हमला किया। तो वही मेघालय भाजपा प्रमुख अर्नेस्ट मावरी ने शुक्रवार को कहा था कि अगर भाजपा चुनावी राज्य में सत्ता में आती है, तो वे बीफ खाने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएंगे।
मेघालय में 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
मेघालय में, 21 लाख (21,75,236) मतदाता, जिनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष शामिल हैं। आज 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
नगालैंड विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के किए गए कडे़ इंतजान, CRFP की 305 कंपनियां तैनात
मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.शशांक शेखर ने कहा कि नगालैंड में 305 कंपनियां तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी से निगरानी होगी। 72 घंटों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी सील किया है।
मेघालय और नगालैंड में बहुकोणीय मुकाबला; भाजपा, कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दल चुनावी मैदान में
मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव है। दोनों राज्यों में बहुकोणीय मुकाबला होना है और 60 में से कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान होगा।