Patra Chawl Land Case: संजय राउत ने ईडी के सामने पेशी के लिए मांगी मोहलत, संसद सत्र का दिया हवाला
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ईडी दफ्तर में पेशी के लिए मोहलत मांगी है। उन्होंने इसके पीछे संसद सत्र में शामिल होने की वजह बताई है। बता दें कि राउत को बुधवार सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए समन भेजा गया था।
By Manish NegiEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 10:27 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। मनी लांड्रिंग मामले में फंसे शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ईडी के सामने पेशी में मोहलत मांगी है। उन्हें मनी लांड्रिंग मामले में पेशी के लिए बुधवार सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर में पेश होना था। ये मामला पात्रा चॉल मामले (Patra Chawl Land Case) से जुड़ा है।
संजय राउत ने कहा, 'संसद का सत्र चल रहा है। मैंने पेशी के लिए ईडी से छूट मांगी है। मैं दिल्ली में रहूंगा।'
बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई को भी उनसे पूछताछ की गई थी। संजय राउत से लगभग 10 घंटे पूछताछ की गई थी। ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि जांच में पूरा सहयोग किया है। वैसे भी हमारे मन में कोई शंका हो तो केंद्रीय एजेंसियों के सामने जाना हमारा कर्तव्य है ताकि लोगों के मन में हमारे बारे में कोई शंका न हो। संजय राउत ने ये भी कहा था कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर मुझे फिर बुलाया जाता है तो मैं पेश होऊंगा।
क्या है पात्रा चॉल घोटाला (Patra Chawl Land Case)? बता दें कि ये मामला संजय राउत के एक करीबी प्रवीण राउत से सीधे संबंधित है। प्रवीण राउत एक इन्फ्रास्ट्रक्चर गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन में डायरेक्टर रहा है। यह कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. (एचडीआइएल) की ही एक शाखा मानी जाती है। ईडी के अनुसार, एचडीआइएल से प्रवीण राउत के खाते में करीब 100 करोड़ रुपये भेजे गए थे। प्रवीण के खाते से अलग-अलग राशि उसके कुछ सहयोगियों, रिश्तेदारों एवं व्यावसायिक फर्मों को भेजी गई।
संजय राउत की पत्नी के खाते में पैसे भेजने का आरोप आरोप है कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये माधुरी राउत के खाते में गए थे। माधुरी ने 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ब्याज रहित कर्ज के रूप में दिए थे। बताया जाता है कि ये राशि वर्षा की तरफ से वापस दी जा चुकी है, लेकिन ईडी इसको लेकर भी पूछताछ कर रही है।