मप्र कांग्रेस ने कमलनाथ की सराहना करते हुए निकाली रैली, OBC आरक्षण को 27% तक बढ़ाने पर दिया धन्यवाद
कमलनाथ ने कहा भाजपा 18 साल तक सत्ता में थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जब हमने 27% कोटा पेश किया तो वे अदालत गए। अब वे क्रेडिट ले रहे हैं। राज्य में शिवराज सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी भर्तियों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Fri, 10 Sep 2021 05:02 PM (IST)
भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में अपने कार्यकाल के दौरान ओबीसी आरक्षण को 27% तक बढ़ाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद देने के लिए रैली निकाली। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच ओबीसी आरक्षण पर श्रेय लेने का खेल चालू है। इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार से यात्रा भी शुरू कर दी है। यात्रा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों से निकलेगी। इससे वह कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी व भाजपा पर वार करेगी। वहीं, भाजपा ने इस रैली पर सवाल उठाए हैं।
उधर, कमलनाथ ने कहा, 'भाजपा 18 साल तक सत्ता में थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जब हमने 27% कोटा पेश किया, तो वे अदालत गए। अब वे क्रेडिट ले रहे हैं।' बता दें कि राज्य में शिवराज सरकार ने पिछड़ा वर्ग को सरकारी भर्तियों में 27% आरक्षण लागू कर दिया है।
Madhya Pradesh Congress carries out rally to thank former CM Kamal Nath for raising OBC reservation to 27% during his tenure in the state
"BJP was in power for 18 years but they did nothing. When we introduced 27% quota, they went to court. Now they're taking credit," he says pic.twitter.com/bm48YZZgou
— ANI (@ANI) September 10, 2021