एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़... इन चुनावी राज्यों में अगली सरकारों को मिलेगी भारी-भरकम कर्ज की विरासत
देश में पांच राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावी राज्यों ने जमकर कर्जा लिया है। इन राज्यों में जो भी नई सरकार आएगी उसके सिर पर भारी भरकम कर्जे का बोझ होगा। पढ़िये ये खास रिपोर्ट
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:39 PM (IST)
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। देश के पांच प्रमुख राज्यों में चुनावी बिगुल बजाया जा चुका है। राजनीतिक दलों की ओर से मतदाताओं से लुभावने वादे किए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि जिस भी पार्टी की सरकार इन राज्यों में आएगी उसे भारी भरकम कर्ज के बोझ की विरासत मिलने वाली है।
चार राज्यों ने लिया पांच लाख करोड़ से ज्यादा कर्जा
अगर सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की बात करें तो वर्ष 2019 से वर्ष 2022 के दौरान इनकी सरकारों ने कुल 5,03,126 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। आरबीआई अपनी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर साफ तौर पर कह चुका है कि इन पर बढ़ता कर्ज लंबे समय तक बरकरार नहीं रखा जा सकता। इन राज्यों की आगामी सरकारों के पक्ष में अच्छी बात यह है कि कोविड के बाद भारतीय इकोनॉमी जिस तेजी से पटरी पर लौटी है उसका असर इन राज्यों के राजस्व पर भी दिखने के आसार हैं। ऐसे में अगर नई सरकारों की तरफ से कुशल वित्त प्रबंधन दिखाया जाए तो कर्ज लौटाने की चुनौती भी पार पाई जा सकती है।
रिजर्व बैंक की तरफ से राज्यों के बजट पर हर वर्ष एक अध्ययन रिपोर्ट जारी होती है, जिसे राज्यों की वित्तीय स्थिति और इनके सरकार के आर्थिक प्रबंधन की स्थिति जानने का सबसे सटीक रिपोर्ट माना जाता है। दैनिक जागरण ने आरबीआई की पिछले चार वर्षों की सालाना रिपोर्टों की पड़ताल करके कुछ तथ्यों की छानबीन की है। इससे जो तस्वीर सामने आती है उसके मुताबिक चुनाव में जाने वाले चार प्रमुख राज्यों की मौजूदा सरकारों ने अपने कार्यकाल के पहले तीन वर्षों में जमकर कर्ज लिया है।
कितना हुआ कर्जा?
मध्य प्रदेश 89,444 करोड़ रुपये, राजस्थान ने 147,600 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ ने 28,680 करोड़ रुपये और तेलंगाना ने 2,37,402 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। मार्च, 2023 तक मध्य प्रदेश पर कुल 3,78,617 करोड़ रुपये, राजस्थान पर 5,37,013 करोड़ रुपये, तेलंगाना पर 3,66,606 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है।कोरोना है कर्ज में बढ़ोतरी की वजह!
छत्तीसगढ़ की सरकार ने विधानसभा में बताया है कि जनवरी, 2023 तक उस पर कुल 82,125 करोड़ रुपये कर्ज है। कर्ज की राशि में भारी वृद्धि की एक अहम वजह कोरोना महामारी का काल है जिसकी वजह से देश के तकरीबन सभी राज्यों के राजस्व के अपने स्त्रोत सूख गये थे।ये भी पढ़ें:Bihar Promotion: सात सौ से अधिक राजस्व कर्मचारियों के अधिकारी बनने का रास्ता साफ, जारी हुई लिस्ट
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दिसंबर, 2023 में इन राज्यों में जिसकी भी सरकार बनेगी उसे आने वाले पांच वर्षों के दौरान उक्त कर्ज के एक बड़े हिस्से की अदाएगी करनी होगी। आरबीआई का ही डाटा बताता है कि वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 के दौरान मध्य प्रदेश पर बकाये कुल कर्ज का 40.3 फीसद राशि को चुकाना होगा। राजस्थान की नई सरकार को इस दौरन 40.5 फीसदी, तेलगांना की नई सरकार को 29.7 फीसद कर्ज की राशि चुकानी होगी। सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ की आगामी सरकार को मौजूदा कर्ज की राशि का तकरीबन 70.4 फीसद चुकानी होगी।
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि दिसंबर, 2023 में इन राज्यों में जिसकी भी सरकार बनेगी उसे आने वाले पांच वर्षों के दौरान उक्त कर्ज के एक बड़े हिस्से की अदाएगी करनी होगी। आरबीआई का ही डाटा बताता है कि वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 के दौरान मध्य प्रदेश पर बकाये कुल कर्ज का 40.3 फीसद राशि को चुकाना होगा। राजस्थान की नई सरकार को इस दौरन 40.5 फीसदी, तेलगांना की नई सरकार को 29.7 फीसद कर्ज की राशि चुकानी होगी। सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ की आगामी सरकार को मौजूदा कर्ज की राशि का तकरीबन 70.4 फीसद चुकानी होगी।