Lok Sabha Election: 'कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप', PM Modi बोले- सच्चाई सामने लाना मेरी जिम्मेदारी
Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने की बात दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष तरीके से कांग्रेस के घोषणा पत्र की सच्चाई सामने लाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र देखने के बाद मुझे लगा कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है।
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने की बात दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष तरीके से कांग्रेस के घोषणा पत्र की सच्चाई सामने लाना उनकी जिम्मेदारी है।
एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक कांग्रेस घोषणा पत्र का संबंध है, कोई मुझे बताए कि क्या चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र क्या सिर्फ दिखाने के लिए होते हैं? यह मीडिया का काम है कि वह प्रत्येक राजनीतिक दल के घोषणा पत्र को पढ़े। मैं मीडिया द्वारा ऐसा करने का इंतजार कर रहा था। घोषणा पत्र पर मैंने पहले ही दिन टिप्पणी की थी।
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छापः PM Modi
उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र देखने के बाद मुझे लगा कि इस पर मुस्लिम लीग की छाप है। तब मैंने सोचा कि मीडिया अचंभित होगा। लेकिन कांग्रेस ने जो भी पेश किया, वे उसे ही दोहराते रहे। फिर मैंने सोचा कि यह इकोसिस्टम का बहुत बड़ा घोटाला लगता है और मुझे ही सच्चाई सामने लानी होगी। मैंने 10 दिन इंतजार किया कि कोई न कोई घोषणा पत्र की नकारात्मक बातें निष्पक्ष तरीके से सामने लाएगा, जो अच्छा होता। मुझे इन सच्चाइयों को सामने लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आखिरकार मैं सच सामने लाया।विरासत कर पर क्या बोले पीएम मोदी
'विरासत कर' पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा की टिप्पणी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके महान लोगों में से एक ने अमेरिका में एक साक्षात्कार दिया जिसमें उन्होंने आपकी संपत्ति पर 55 प्रतिशत विरासत कर का मुद्दा उठाया। मैं विकास एवं विरासत के बारे में बात कर रहा हूं और दूसरी तरफ वे (कांग्रेस) लूट के बारे में बात कर रहे हैं। अभी तक उनका इतिहास वही करने का रहा है जिसका उन्होंने घोषणा पत्र में उल्लेख किया है।
उन्होंने कहा कि देशवासियों को बताना मेरी जिम्मेदारी है कि वे देश को इस दिशा में ले जा रहे हैं। अब इसका फैसला आपको करना है कि आप जाना चाहते हैं या नहीं। लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि तथ्यों और महत्ता के आधार पर यह बताया जाना चाहिए और मैं वही कर रहा हूं।