नड्डा ने बूथ प्रमुखों को दिए टिप्स, कहा- जनता के समर्पण राशि से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भाजपा जिला बूथ कार्य प्रमुखों, बूथ के क्षेत्र व प्रदेश प्रमुखों को घर-घर संपर्क कर संबंध बढ़ाने के निर्देश दिए।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 07:03 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को भाजपा जिला बूथ कार्य प्रमुखों, बूथ के क्षेत्र व प्रदेश प्रमुखों को घर-घर संपर्क कर संबंध बढ़ाने के निर्देश दिए। नड्डा ने कहा कि भाजपा की राजनीति बूथ केंद्रित राजनीति है और हम सभी को बूथ वर्किंग से खुद को जोड़ना है।
दीनदयाल की स्मृति में समर्पण दिवस मनाएगी भाजपाभाजपा 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल की स्मृति में समर्पण दिवस मनाएगी। बूथ केंद्रित कार्यक्रमों में पार्टी के लोग जनता के बीच कलश लेकर जाएंगे और समर्पण राशि एकत्र करेंगे। इसी राशि से मोदी जी चुनाव लड़ेंगे।
सोमवार को भाजपा मुख्यालय में बूथ प्रमुखों को संबोधित करते हुए नड्डा ने उन्हें मोदी सरकार की योजनाएं गिनाई। 12 फरवरी से शुरू हो रहे मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान की सफलता के टिप्स दिए।नड्डा ने कहा कि 12 फरवरी से 25 फरवरी तक कमल ज्योति संकल्प अभियान भी चलेगा। बैठक को सह प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने किया।