Move to Jagran APP

नगालैंड में बिना विपक्ष वाली होगी सरकार, चुनाव जीतने वाले ज्यादातर दलों ने भाजपा गठबंधन को दिया समर्थन

Nagaland heading for oppositionless govt सबसे अधिक संख्या में राजनीतिक दलों के होने के बावजूद नई नागालैंड सरकार एक विपक्षरहित सरकार की ओर बढ़ रही है यहां लगभग सभी दलों ने एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 06 Mar 2023 10:57 AM (IST)
Hero Image
नगालैंड में बिना विपक्ष वाली होगी सरकार (फाइल फोटो)
कोहिमा, एजेंसी। पिछले महीने हुए चुनाव में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की जीत के परिणामस्वरूप, राजनीतिक दलों की संख्या सबसे अधिक होने के बावजूद, नगालैंड सरकार एक विपक्षविहीन सरकार की ओर बढ़ रही है।

 बिना शर्त इन पार्टियों ने भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन का दिया समर्थन

एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को लगभग सभी दलों ने बिना शर्त समर्थन दिया है। सूत्रों के अनुसार, लोजपा (रामविलास), आरपीआई (अठावले), जद (यू) पहले ही गठबंधन सहयोगियों को समर्थन पत्र सौंप चुके हैं। एनसीपी ने शनिवार को नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी को 'बिना शर्त' समर्थन देने वाला एक पत्र सौंपा। इसी तरह, एनपीएफ के महासचिव अचुम्बेमो किकोन ने कहा कि उनकी पार्टी भी एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन को समर्थन दे सकती है। हालांकि अभी इसपर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। एनपीएफ के समर्थन देते ही नागालैंड में सर्वदलीय सरकार बन जाएगी।