INDIA vs BHARAT Row: 'भारत' को हथियार बनाने की तैयारी में विपक्ष, नाम बदलकर बीजेपी पर वार करेगा I.N.D.I.A?
INDIA vs BHARAT Row इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) नाम को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इंडिया (INDIA) और भारत (BHARAT) नाम पर हर किसी का अपना मत है। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया vs भारत (INDIA vs BHARAT) नाम विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।
उमर अब्दुल्ला ने दिया गठबंधन का नाम बदलने का संकेत
इससे पहले शशि थरूर ने भी इंडिया और भारत विवाद पर I.N.D.I.A गठबंधन का नाम बदलने का संकेत दिया था। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा कि खुद को हम भारत गठबंधन कह सकते हैं। तभी सत्ताधारी दल भी इस खेल को खेलने बंद करें।VIDEO | “We will change the name of our (alliance) as we don’t want to jeopardise and trouble our nation. We have not come to increase the expenses of the nation. If we get an indication that this is being done because the name of our alliance is INDIA, then we will change our… pic.twitter.com/PmOC6udyrm
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2023
केजरीवाल ने BJP पर उठाए सवाल
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया या भारत नाम को लेकर विवाद पर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि ये देश 140 करोड़ लोगों का है। अगर कोई दल गठबंधन बनाता है तो क्या भाजपा देश का नाम बदल देगी।