Move to Jagran APP

Meghalaya Election: मेघालय विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी नेशनल पीपुल्स पार्टी, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने किया एलान

कांग्रेस का क्षेत्र सिमटते जाने और तृणमूल कांग्रेस के उभरने पर कोनराड ने कहा कि कांग्रेस के साथ जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है। केवल मेघालय में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के खड़े होने का संकेत नहीं है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 10:44 PM (IST)
Hero Image
राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए सीएम संगमा
नई दिल्ली, एजेंसी। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने शनिवार को कहा कि अगले वर्ष होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले उतरेगी। राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।

कोनराड ने कहा, 'हमने न केवल मेघालय में, बल्कि नगालैंड और त्रिपुरा समेत क्षेत्र के दूसरे राज्यों में भी चुनाव में अकेले उतरने का फैसला लिया है।'

राज्य की भावनाओं और उनकी आकांक्षाओं के लिए काम करने की जरूरत

मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा रुख 2018 में जो था, उससे अलग नहीं है। उस समय भी हम अकेले उतरे थे और चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया। एक पार्टी के रूप में हमें अपने लोगों और अपने राज्य की भावनाओं और उनकी आकांक्षाओं के लिए काम करने की जरूरत है।'

कांग्रेस के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर होता है दुख: सीएम संगमा

कांग्रेस का क्षेत्र सिमटते जाने और तृणमूल कांग्रेस के उभरने पर कोनराड ने कहा कि कांग्रेस के साथ जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है। केवल मेघालय में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के खड़े होने का संकेत नहीं है। तृणमूल ने कुछ अच्छा किया है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह पार्टी हमारे लिए चुनौती बन गई है।

संगमा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

दिल्ली में हो रही पार्टी की बैठक के दौरान संगमा ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी द्रौपदी मुर्मू के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को भी धन्यवाद दिया।