Meghalaya Election: मेघालय विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी नेशनल पीपुल्स पार्टी, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने किया एलान
कांग्रेस का क्षेत्र सिमटते जाने और तृणमूल कांग्रेस के उभरने पर कोनराड ने कहा कि कांग्रेस के साथ जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है। केवल मेघालय में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के खड़े होने का संकेत नहीं है।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 10:44 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने शनिवार को कहा कि अगले वर्ष होने जा रहे मेघालय विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले उतरेगी। राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।
कोनराड ने कहा, 'हमने न केवल मेघालय में, बल्कि नगालैंड और त्रिपुरा समेत क्षेत्र के दूसरे राज्यों में भी चुनाव में अकेले उतरने का फैसला लिया है।'राज्य की भावनाओं और उनकी आकांक्षाओं के लिए काम करने की जरूरत
मेघालय के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारा रुख 2018 में जो था, उससे अलग नहीं है। उस समय भी हम अकेले उतरे थे और चुनाव के बाद भाजपा के साथ गठबंधन किया। एक पार्टी के रूप में हमें अपने लोगों और अपने राज्य की भावनाओं और उनकी आकांक्षाओं के लिए काम करने की जरूरत है।'
कांग्रेस के साथ जो हो रहा है, उसे देखकर होता है दुख: सीएम संगमाChaired the National Committee Meeting in New Delhi joined by party leaders from across the country with the mission to continue working in the spirit of the National People’s Party and ensure victory in the upcoming Assembly Elections in different States pic.twitter.com/1QUfUwedYs
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) August 27, 2022
कांग्रेस का क्षेत्र सिमटते जाने और तृणमूल कांग्रेस के उभरने पर कोनराड ने कहा कि कांग्रेस के साथ जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है। केवल मेघालय में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी के खड़े होने का संकेत नहीं है। तृणमूल ने कुछ अच्छा किया है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह पार्टी हमारे लिए चुनौती बन गई है।
संगमा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाददिल्ली में हो रही पार्टी की बैठक के दौरान संगमा ने भारत के राष्ट्रपति के रूप में एक आदिवासी द्रौपदी मुर्मू के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को भी धन्यवाद दिया।