पहले संसद में अजित पवार पर किया कटाक्ष अब दी सफाई, सुप्रिया सुले बोलीं- दादा के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा
Maharashtra Politics संसद में भाई का जिक्र करते हुए उनके हालिया भाषण के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि अजित दादा मेरे बड़े भाई हैं और मैंने उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है। सुले ने कहा मैंने संसद में जो कुछ भी कहा वह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ था।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 04:59 PM (IST)
पुणे, पीटीआई। एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले हाल ही में संसद में दिए एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहीं, जिसपर आज उन्होंने सफाई दी है। दरअसल, सुले के बयान पर अजित पवार पर निशाना माना जा रहा था। सुले ने आज कहा कि उन्होंने अपने चचेरे भाई अजित पवार के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है।
बारामती लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुप्रिया सुले गणेशोत्सव के अवसर पर गणेश मूर्तियों के दर्शन करने के लिए पुणे में पहुंची थी, जहां उन्होंने सफाई दी।
सुप्रिया सुले ने दी सफाई
संसद में भाई का जिक्र करते हुए उनके हालिया भाषण के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि अजित दादा मेरे बड़े भाई हैं और मैंने उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है। सुले ने कहा मैंने संसद में जो कुछ भी कहा वह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ था।
यह भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी की बढ़ेंगी मुश्किलें! सुप्रिया सुले लाएंगी विशेषाधिकार प्रस्ताव; TMC और कांग्रेस ने किया समर्थन
संसद में दिया था ये बयान
महिला आरक्षण बिल पर संसद में बोलते हुए सुले ने कहा था कि हर घर में ऐसा भाई नहीं होते जो बहन की भलाई देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से उनकी पार्टी की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन अब वह यह नहीं कहते कि राकांपा भ्रष्ट पार्टी है।
सुले ने कहा का भाजपा ने हमेशा बदले की राजनीति की है। अगर हमारे खिलाफ लगाए गए आरोप सही हैं तो हमारी जांच होनी चाहिए और अगर आरोप झूठे निकले तो भाजपा को हमसे माफी मांगनी चाहिए।बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी के बारे में एक सवाल पर सुले ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राकांपा और तृणमूल कांग्रेस पहले ही घटना के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को लिख चुकी हैं।