Move to Jagran APP

NCP सांसद सुप्रिया सुले का फोन हैक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से की खास अपील

शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने अपने फोन के हैक होने की बात कही है। इस बात की जानकारी एनसीपी सांसद ने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। एनसीपी सांसद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा फोन और वाट्सएप हैक कर लिया गया है अब मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैं मदद के लिए पुलिस के संपर्क में हूं।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 11 Aug 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
NCP MP Supriya सुप्रिया सुले का फोन हैक।
जागरण डिजिटल जेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले का फोन किसी ने हैक कर लिया है। इस बात की जानकारी एनसीपी सांसद ने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। 

एक्स पर किया पोस्ट

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मेरा फोन और वाट्सएप हैक कर लिया गया है, अब मुझे कॉल या मैसेज न करें। मैं मदद के लिए पुलिस के संपर्क में हूं।

चुनाव से पहले दूसरे सांसदों ने भी लगाए थे आरोप

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कई विपक्षी नेताओं ने उनके फोन के हैक होने का आरोप लगाए थे। केंद्र सरकार ने इन आरोपों को नकारा था और कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। वहीं, एप्पल ने भी बयान जारी कर कहा था कि हमारे फोन से कोई जानकारी साझा नहीं की जाती है।