Move to Jagran APP

अमर सिंह का पार्थिव शरीर सिंगापुर से दिल्ली लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार

अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Mon, 03 Aug 2020 01:10 AM (IST)
अमर सिंह का पार्थिव शरीर सिंगापुर से दिल्ली लाया गया, आज होगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली, प्रेट्र। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के पार्थिव शरीर को रविवार शाम सिंगापुर से दिल्ली लाया गया। गौरतलब है कि सिंह का शनिवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था।

सोमवार सुबह छतरपुर श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक चार्टर्ड विमान से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया। इस दौरान उनकी पत्नी पंकजा भी साथ थीं। सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह छतरपुर श्मशान घाट में होगा।

कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग पहुंचेंगे

सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण सिंह के अंतिम संस्कार में बहुत कम संख्या में लोग पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता का 2011 में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था और वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

ज्ञात हो कि वो पिछले 6 महीनों से सिंगापुर में इलाज करा रहे थे। अमर सिंह का हाल के दिनों में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। और वो 64 साल के थे। अमर सिंह सिंगापुर के एक अस्पताल में आईसीयू में एडमिट थे और उनका परिवार वहां पर मौजूद था। इससे पहले 2013 में अमर सिंह की किडनी खराब हो गई थी। अमर सिंह यूपी की राजनीति में एक बड़े नेता थे। एक समय समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में थे। 

अमर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। शनिवार को मौत की खबर आने से कुछ ही घंटे पहले उन्होंने दो ट्वीट किए थे। जिसमें पहले ट्वीट में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी और वहीं दूसरे ट्वीट में लोगों को बकरीद की बधाई दी थी।

अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने परिवार के प्रति जताई संवेदना

अमर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'अमर सिंह एक ऊर्जावान हस्ती थे। पिछले कुछ दशकों में वह कुछ बहुत ही अहम राजनीतिक घटनाक्रमों का हिस्सा और गवाह रहे। वह जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति संवेदना है।'