Move to Jagran APP

Modi Cabinet 2024: पीएम मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, जानिए अपने पास रखे कौन-कौन से मंत्रालय

Modi Cabinet 2024 प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सोमवार को नई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में सभी मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित किए गए। जिसमें सभी टॉप मंत्रियों को उनके पुराने विभाग ही दिए गए हैं। कई विभागों को पीएम मोदी ने अपने अधीन भी रखा है। जानिए कौन-कौन से मंत्रालय रहेंगे उनके पास।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 10 Jun 2024 08:09 PM (IST)
Hero Image
Modi Cabinet 2024: पीएम मोदी कई मंत्रालय अपने पास रखेंगे। (Photo - ANI)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सोमवार को नई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में सभी मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित किए गए। जिसमें टॉप मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछली कैबिनेट के सभी प्रमुख मंत्री उन्हीं विभागों में काम करते रहेंगे।

मोदी 3.0 में भी राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, अमित शाह गृह मंत्री, नितिन गडकरी सड़क परिवन मंत्री, एस जयशंकर विदेश मंत्री एवं निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बने रहेंगे। वहीं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंपा गया है। जबकि मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है।

पीएम मोदी के पास कौन-कौन से मंत्रालय

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई मंत्रालयों को अपने पास ही रखा है। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग पीएम मोदी के अधीन रहेंगे। इसके अलावा ऐसे सभी मंत्रालय जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे पीएम मोदी के ही पास रहेंगे। साथ ही सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे भी उनके अधीन रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Modi 3.0: Top 4 मंत्रालय में कोई परिवर्तन नहीं, शिवराज को कृषि, मनोहर लाल को ऊर्जा; किसे मिला कौन सा मंत्रालय