अगले हफ्ते IITऔर NIT के निदेशकों के सम्मेलन की मेजबानी करेगा राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन में अगले हफ्ते आइआइटी (IIT)एनआइटी (NIT)और आइआइइएसटी (IIEST)के निदेशकों के लिए सम्मेलन को होस्ट करेगा।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 08:07 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रपति भवन में अगले हफ्ते आइआइटी (IIT), एनआइटी (NIT)और आइआइइएसटी (IIEST) के निदेशकों का सम्मेलन होगा। इसकी मेजबानी राष्ट्रपति भवन में होगी। यह सम्मेलन शिवपुर के निर्देशन में होगा। 19 नवंबर को यह कार्यक्रम होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की नियमित बातचीत का हिस्सा रहेगा। इसमें 152 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के विजिटर भाग ले सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस सम्मेलन (Conference) का मकसद इन सभी इंस्टीट्यूट के छात्रों राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के बारे में विचार- विमर्श करना है। इस सम्मेलन में इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र हिस्सा लेंगे। इस अलावा इस सम्मेलन महिलाओं की भागदारी को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कोशिश की जाएगी की इस सम्मेलन के माध्यम से सभी फैकल्टी में महिलाओं की भागदारी बड़े। साथ ही छात्रों को ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र निर्माण, नवाचार, अनसुंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा सभी विदेशी विश्वविद्यालयों में भर्तियों को लेकर और सभी परियोजनाओं पर चर्चा होगी।
ये आयोजन आइआटी के 23 निदेशक, 31 एनआइटी के निदेशक और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी, शिवपुर के निर्देशन में होगा। सम्मेलन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री, सचिव (उच्च शिक्षा, सचिव,) भाग लेंगे। इसकी जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद( AICTE)ने दी।