'अरुंधति ने जो कुछ भी कहा, वह पूरी तरह से गलत', मगर 10 साल से सरकार चुप क्यों थी? प्रियंका चतुर्वेदी का सवाल
Arundhati Roy Case लेखिका अरुंधति रॉय मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अरुंधति रॉय ने जो भी कुछ कहा है वो पूरी तरह से गलत है। मगर सरकार पिछले 10 साल से इस मुद्दे पर चुप क्यों थीं?
एएनआई, नई दिल्ली। लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 45 (1) के तहत मुकदमा चलेगा। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अरुंधति रॉय के बयान को गलत बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। मगर उन्होंने इस कार्रवाई पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: Kashmir को लेकर वो बयान जिसने बढ़ा दी अरुंधती रॉय की मुश्किलें, अब यूपीए के तहत चलेगा मुकदमा; आखिर कब का है मामला?
अब तक चुप क्यों थी सरकार?
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'उन्होंने (अरुंधति रॉय) जो कुछ भी कहा है... वह पूरी तरह से गलत है। जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। अगर कोई इस मामले में दरार डालना चाहेगा तो हम उसका विरोध करेंगे। मगर सवाल ये है कि मामला 2010 का है और पिछले 10 सालों से केंद्र में मोदी की सरकार है। वे इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों थे? 10 साल बाद जब बहुमत वाली सरकार नहीं बनी तब यह फैसला राजनीतिक लगता है।'
क्या है मामला?
लेखिका अरुंधति रॉय और पूर्व प्रोफेसर डॉ. शेख शौकत हुसैन के खिलाफ जिस मामले में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, वह 21 अक्टूबर 2010 का है। इस दिन कॉपरनिकस मार्ग स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में 'आजादी- द ओनली वे' के बैनर तले आयोजित एक सम्मेलन में कथित रूप से भड़काऊ और देश विरोधी भाषण देने का आरोप है। सम्मेलन में सैयद अली शाह गिलानी भी शामिल हुए थे।यह भी पढ़ें: लेखिका अरुंधति रॉय और पूर्व प्रोफेसर हुसैन के खिलाफ LG ने UAPA के तहत मुकदमा चलाने की दी मंजूरी, लगा है ये आरोप
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, "...Whatever she (Arundhati Roy) has said is totally wrong. Jammu & Kashmir is an integral part of India. We will protest if anyone wants to create a gap. But, the question is that this matter is from 2010 and it's Modi's… pic.twitter.com/XTfTZ8WU9b
— ANI (@ANI) June 15, 2024