खरगे के अल्पमत वाले बयान पर रामदास अठावले का जवाब, हम अगले पांच साल फिर सत्ता में आएंगे
एनडीए सरकार गलती से बन गई है। अल्पमत की यह सरकार कभी भी गिर सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है। अठावले ने कहा कि वे अगले पांच साल फिर से सत्ता में आएंगे। एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्ष की भूमिका निभाने की सलाह दी।
एएनआई, नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने I.N.D.I.A पर संविधान बदलने जैसी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि गलती से एनडीए सरकार बन गई है। पीएम मोदी की सरकार अल्पमत में है और कभी भी गिर सकती है। इस पर रामदास अठावले ने कहा कि वे अगले पांच साल फिर से सत्ता में आएंगे।
यह भी पढ़ें: अगले महीने निर्मला सीतारमण बनाएंगी अनोखा रिकॉर्ड, देश में अब तक सिर्फ एक नेता ही कर पाया है ये काम
महाराष्ट्र की सत्ता में फिर आएंगे
रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में अब कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। हमारे पास 240 से अधिक विधायक हैं। हम अगले पांच साल के लिए फिर से सत्ता में आएंगे। लोकसभा चुनाव में हमें कम सीटें मिलने की वजह यह है कि इंडी गठबंधन ने संविधान बदलने की अफवाह फैलाई।अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे कह रहे हैं कि चुनाव संविधान बचाने के लिए हैं, लेकिन हमारा चुनाव शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी और राहुल गांधी की कांग्रेस को हटाने का होगा।