Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे NDA उम्मीदवार Jagdeep Dhankhar
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार धनखड़ की साधारण पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए विपक्षी दलों से उनका समर्थन करने की अपील की। नड्डा ने धनखड़ की कृषक पृष्ठभूमि और मुकाम पर पहुंचने के लिए उनके कठिन परिश्रम पर जोर देते हुए उन्हें किसान पुत्र बताया।
By Amit SinghEdited By: Updated: Mon, 18 Jul 2022 01:45 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नए उपराष्ट्रपति के लिए आगामी 6 अगस्त को चुनाव होने हैं। ऐसे में राजग-भाजपा की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं विपक्षी दलों ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मारग्रेट अल्वा को अपना साझा उम्मीदवार बनाया है।
अमित शाह से की मुलाकातराजग के ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान शाह ने उन्हें बधाई दी और कहा कि धनखड़ की जमीनी समस्याओं की समझ और संवैधानिक ज्ञान का देश को बड़ा लाभ मिलेगा। एक साधारण किसान परिवार में जन्मे धनखड़ जी का जीवन जनकल्याण और समाज के उत्थान को समर्पित रहा। धनखड़ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
नड्डा ने विपक्ष से की किसान पुत्र धनखड़ का समर्थन करने की अपीलभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार धनखड़ की साधारण पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए विपक्षी दलों से उनका समर्थन करने की अपील की। नड्डा ने धनखड़ की कृषक पृष्ठभूमि और इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनके कठिन परिश्रम पर जोर देते हुए उन्हें 'किसान पुत्र' बताया। उन्होंने कहा कि धनखड़ पिछले तीन दशक से विभिन्न पदों पर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं और सफल प्रशासक व क्षमतावान राजनेता साबित हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि धनखड़ का जीवन नए भारत की भावना को व्यक्त करता है क्योंकि अपने लक्ष्यों को हासिल करने में उन्होंने कई सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार किया है।
धनखड़ को उम्मीदवार बनाने के लिए किसानों ने किया नड्डा का सम्मानधनखड़ को राजग का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्मान किया और इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। संभावना है कि धनखड़ की जाट और कृषि पृष्ठभूमि भाजपा को हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कृषक समुदाय से जुड़ने में मदद करेगी।