Move to Jagran APP

NDA Meeting LIVE: दिल्‍ली में NDA की बैठक के लिए जुटे दिग्‍गज, विपक्षी गुट को जवाब देने की पूरी तैयारी

NDA Meeting मंगलवार को दिल्ली में एनडीए (National Democratic Alliance) की अहम बैठक चल रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि इस बैठक में 38 सहयोगी दल हिस्सा लिया। इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जेपी नड्डा राजनाथ सिंह समेत कई नेता पहुंचे हैं।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Tue, 18 Jul 2023 07:09 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के द अशोक होटल में एनडीए की बैठक आयोजित की गई।(फोटो सोर्स: जागरण)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एनडीए (National Democratic Alliance) की अहम बैठक आयोजित की गई है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि इस बैठक में 38 सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा," यह बेहद खुशी की बात है कि एनडीए दल के सदस्य आज बैठक में हिस्सा लेंगे। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।"

यह बैठक दिल्ली के 'द अशोक होटल' में आयोजित किया गया है। 

बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक में यूपीए का नाम बदल दिया गया है। अब इसका नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) का मुकाबला यूपीए (UPA) से नहीं बल्कि इंडिया (INDIA) से होगा।

इस बैठक को लेकर भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा गया, एनडीए देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है। पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में एनडीए के नेताओं से मुलाकात की। 

 

केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल एनडीए की बैठक के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए बैठक में शामिल होने के लिए 'द अशोक होटल' पहुंचे।

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।

नगालैंड के मुख्यमंत्री और एनडीपीपी नेता नेफ्यू रियो एनडीए की बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल होने होटल पहुंचे।

एनडीए में शामिल हैं ये पार्टियां

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)

शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुटे)

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस)

लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान)

अपना दल (सोनेलाल)

 एआईएडीएमके

एनपीपी

एनडीपीपी

एसकेएम

आईएमकेएमके

आजसू

एमएनएफ

एनपीएफ

आरपीआई

जेजेपी

आईपीएफटी (त्रिपुरा)

बीपीपी

पीएमके

एमजीपी

एजीपी

निषाद पार्टी

यूपीपीएल

एआईआरएनसी

टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)

शिरोमणि अकाली दल

सयुंक्त जनसेना

एनसीपी (अजित पवार)

हम

रालोसपा

सुभासपा

बीडीजेएस (केरल)

केरल कांग्रेस (थॉमस)

गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट

जनथिपतिया राष्ट्रीय सभा

यूडीपी

एचएसडीपी

जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र)

प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र).