RJD ने नए संसद की ताबूत से की तुलना तो भड़के ओवैसी, बताया- क्यों जरूरी था, भवन का निर्माण
New Parliament House आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की और कहा कि नए संसद का ढांचा ताबूत की तरह का है। आरजेडी के बयान पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि उनका कभी कोई स्टैंड ही नहीं होता है।
RJD ने नए संसद की ताबूत से तुलना की
ओवैसी ने कसा तंज
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी के बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा आरजेडी का कोई स्टैंड नहीं है और संसद की तुलना ताबूत से कर बड़ी गलती की है। वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है? ओवैसी ने कहा कि पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था, इसलिए नए भवन की जरूरत थी।
#WATCH | It would have been better if Lok Sabha speaker Om Birla inaugurated the new Parliament House. RJD has no stand, the old Parliament building did not even have clearance from Delhi Fire Service. Why are they (RJD) calling the Parliament a coffin? They could have said… pic.twitter.com/E1C0EQYZ52
— ANI (@ANI) May 28, 2023