Move to Jagran APP

'नीतीश कुमार को मिला था PM का ऑफर लेकिन...' JDU नेता के बयान से मची सियासी खलबली

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा दिया है। केंद्र में सरकार गठन से पहले केसी त्यागी ने कहा कि जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं। बता दें कि टीडीपी और जेडीयू के समर्थन के साथ एनडीए की सरकार चलने वाली है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 08 Jun 2024 09:06 AM (IST)
Hero Image
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।(फोटो सोर्स: बीजेपी)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nitish Kumar Supports PM Modi। 'जिन नेताओं ने नीतीश कुमार को आईएनडीआई गठबंधन का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव दे रहे हैं' केंद्र में सरकार गठन से पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी के इस बयान ने सियासी खलबली मचा दी है।

एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा कि चुनाव नतीजे सामने आने के बाद आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं की ओर से नीतीश को प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार रहे चुके हैं नीतीश कुमार

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े को छूने में भाजपा असफल रही। हालांकि, एनडीए सरकार बनाने के लिए जेडीयू और टीडीपी ने भाजपा का समर्थन किया है। चुनाव में जेडीयू को 12 लोकसभा सीटें मिली है। वहीं टीडीपी को 16 सीटें सीटें प्राप्त हुई है। आईएनडीआई गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के सूत्रधार रह चुके नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि वो इस एनडीए सरकार को अपना समर्थन देते रहेंगे।

भाजपा में मिल रहा जेडीयू को सम्मान: केसी त्यागी 

केसी त्यागी ने आगे कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की वजह से उन्होंने विपक्ष से रिश्ता तोड़ लिया है। वहीं,जेडीयू को भाजपा सम्मान दे रही है। 

अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत: केसी त्यागी 

बताते चलें कि जेडीयू ने देश के दो बड़े विषयों पर अपना रुख स्पष्ट किया है। वह सेना में भर्ती वाली अग्निवीर योजना की समीक्षा और समान नागरिक संहिता पर सभी राज्यों से बातचीत के पक्ष में है। जदयू की अपेक्षा राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित गणना कराने की भी है।

केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना का काफी विरोध हुआ। लोकसभा चुनाव में भी इसका असर देखा गया है। इसलिए इसपर फिर से विचार करने की जरूरत है

यह भी पढ़ेंअग्निवीर योजना की समीक्षा के पक्ष में आई JDU, पार्टी महासचिव KC त्यागी ने दिया बड़ा बयान; तो क्या...