NDA Government Meeting: बैठक में अचानक विपक्ष पर बरस पड़े नीतीश कुमार, बिहार CM के तंज पर NDA नेताओं की छूटी हंसी
एनडीए दल के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना। समर्थन देते हुए जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहाजेडीयू के नेता के रूप में मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मैं समर्थन देता हूं। ये खुशी की बात है कि वो दस साल से प्रधानमंत्री हैं और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल की आज पहली बैठक बुलाई गई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन दल का नेता चुना गया। प्रधानमंत्री ने संसद ह़ॉल में आते ही सबसे पहले देश के संविधान के नमन किया। उन्होंने संविधान के अपने माथे से लगाकर प्रणाम किया।
इसके बाद एनडीए दल के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के संसदीय दल के नेता के रूप में चुना। समर्थन देते हुए जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा,"जेडीयू के नेता के रूप में मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मैं समर्थन देता हूं। ये खुशी की बात है कि वो दस साल से प्रधानमंत्री हैं और वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।"
नीतीश कुमार का विपक्ष पर हमला
नीतीश कुमार ने आगे कहा, उन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा हुआ है वो इस बार पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर हर दिन इनके साथ रहेंगे। अगली बार जब आप आएंगे तो कुछ लोग जो इधर उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है।"#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says "All the pending works of Bihar will be done. It is a very good thing that all of us have come together and we will all work together with you (PM Modi). You will be swearing in as the Prime… pic.twitter.com/GhIjU1r5FJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024