No-Confidence Motion: 'यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा', लोकसभा में गृह मंत्री शाह
Parliament Monsoon Session गृह मंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों और संसद को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पूरा भाषण सुनने के बाद मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये अविश्वास प्रस्ताव केवल और केवल भ्रांति खड़ी करने के लिए लाया गया है ये प्रजा की ईच्छाओं का प्रतिबिंब नहीं है।
By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 09 Aug 2023 05:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। No-Confidence Motion: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा।
पीएम मोदी पर लोगों का भरोसाः अमित शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों और संसद को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि पूरा भाषण सुनने के बाद मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये अविश्वास प्रस्ताव केवल और केवल भ्रांति खड़ी करने के लिए लाया गया है, ये प्रजा की ईच्छाओं का प्रतिबिंब नहीं है।
मोदी ने लिए ऐतिहासिक फैसलेः अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में 50 से अधिक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। यह अविश्वास प्रस्ताव एक ऐसा प्रस्ताव है, जहां न तो लोगों और न ही सदन को सरकार पर अविश्वास है।हमारी सरकार ने लोगों का भरोसा जीताः अमित शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता। पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं।
अमित शाह ने यूपीए सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े।मोदी सरकार में किसान आत्मनिर्भरः अमित शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है, लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है।