No-Confidence Motion: मणिपुर की घटना पर हुई राजनीति, विपक्ष पर अमित शाह का प्रहार; पढ़ें 10 बड़ी बातें
No-Confidence Motion केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर राजनीति हुई। उन्होंने मणिपुर की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने लोगों से मणिपुर में हिंसा छोड़ने की अपील की।
अमित शाह ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसा भी है, जो 13 बार राजनीति में उतर चुका है। यह सदस्य सभी 13 बार असफल रहा। मैंने एक लॉन्चिंग देखी है जब वह बुन्देलखण्ड की कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने गये थे, लेकिन आपने उसके लिए क्या किया? उन्हें घर, राशन, बिजली मोदी सरकार ने मुहैया कराई।राहुल जी, कलावती तो याद है ना! pic.twitter.com/WPgRz8Cs6U
— BJP LIVE (@BJPLive) August 9, 2023
विपक्षी गठबंधन को अमित शाह का करारा जवाब
मणिपुर की घटना पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने मणिपुर हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटना शर्मनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार पहले ही दिन चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया।आतंकवाद पर अमित शाह का प्रहार
#WATCH | It has to be understood why they (UPA) were opposing Jan Dhan Yojana? Former PM Rajiv Gandhi had said that when Re 1 is sent from the Centre to the poor, only 15 paise reaches the beneficiary....But today, today entire amount reaches the poor: Union Home Minister Amit… pic.twitter.com/fk02pXbSkW
— ANI (@ANI) August 9, 2023
नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कमः अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद का दायरा सीमित हुआ है। मोदी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ तीन जिलों तक ही सीमित रह गए हैं।अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर भारत
गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा।विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मानः अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने विदेशों में भारत की नई छवि को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को 14 देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए हैं, जो भारत और देशवासी के लिए गर्व की बात है।राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह
गृह मंत्री शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) मणिपुर हिंसा की घटना पर राजनीति की। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से जाने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमारी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान कर्फ्यू की आवश्यकता कभी नहीं पड़ी।#WATCH | From day one I was ready for the discussion on the Manipur issue but Opposition never wanted to do a discussion. The opposition doesn't want me to speak but they can't silence me. 130 cr people have selected us so they have to listen to us...During the past six years of… pic.twitter.com/nxI2dSgi0a
— ANI (@ANI) August 9, 2023