Move to Jagran APP

No-Confidence Motion: मणिपुर की घटना पर हुई राजनीति, विपक्ष पर अमित शाह का प्रहार; पढ़ें 10 बड़ी बातें

No-Confidence Motion केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी दलों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना पर राजनीति हुई। उन्होंने मणिपुर की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने लोगों से मणिपुर में हिंसा छोड़ने की अपील की।

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 09 Aug 2023 07:22 PM (IST)
Hero Image
गृह मंत्री शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस में भाग लिया। (फोटो- संसद टीवी)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। पढ़ें लोकसभा में अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें...

अमित शाह ने पिछली सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया है। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है, लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है।

राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला

अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसा भी है, जो 13 बार राजनीति में उतर चुका है। यह सदस्य सभी 13 बार असफल रहा। मैंने एक लॉन्चिंग देखी है जब वह बुन्देलखण्ड की कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने गये थे, लेकिन आपने उसके लिए क्या किया? उन्हें घर, राशन, बिजली मोदी सरकार ने मुहैया कराई।

विपक्षी गठबंधन को अमित शाह का करारा जवाब

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है। यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है।

मणिपुर की घटना पर क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने मणिपुर हिंसा की निंदा की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटना शर्मनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार पहले ही दिन चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया।

आतंकवाद पर अमित शाह का प्रहार

आतंकवाद की बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पाकिस्ताान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया।

नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कमः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद का दायरा सीमित हुआ है। मोदी सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली अब सिर्फ तीन जिलों तक ही सीमित रह गए हैं।

अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर भारत

गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा।

विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मानः अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने विदेशों में भारत की नई छवि को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को 14 देशों ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किए हैं, जो भारत और देशवासी के लिए गर्व की बात है।

राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह

गृह मंत्री शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) मणिपुर हिंसा की घटना पर राजनीति की। शाह ने कहा कि राहुल गांधी को हेलीकॉप्टर से जाने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मणिपुर में हमारी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान कर्फ्यू की आवश्यकता कभी नहीं पड़ी।

मोदी सरकार में किसानों की आय बढ़ीः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब हम कहते थे कि किसानों की आय हम दोगुनी करेंगे, तो ये हमारा मजाक उड़ाते थे। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार धान की एमएसपी जो 1,310 छोड़कर गई थी, हमने बढ़ाकर 2,040 करने का काम किया। इसी तरह गेंहू की एमएसपी 1,400 छोड़कर गए थे, जो बढ़ाकर 2,125 रुपए करने का काम किया है।