No-Confidence Motion: मणिपुर पर राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का जवाब, याद दिलाया कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न
लोकसभा में राहुल गांधी के वक्तव्य के ठीक बाद भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि मणिपुर खंडित-विभाजित नहीं है मेरे देश का अंग है। हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में शामिल डीएमके के सहारे कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इन्हीं के गठबंधन के सदस्य ने तमिलनाडु में कहा था कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 09 Aug 2023 08:41 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। सदस्यता बहाल होने के अगले दिन ही मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी पर उनकी चुनावी प्रतिद्वंद्वी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने करारा पलटवार किया।
इतिहास खून से सना हैः स्मृति ईरानी
कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न-पलायन और 1984 के सिख दंगों की दर्दनाक घटनाएं सदन में सुनाकर आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है। यही नहीं, उन्होंने कुछ पुराने वक्तव्य याद दिलाकर आईएनडीआईए गठबंधन के सहयोगियों को लेकर भी कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास किया।
लोकसभा में राहुल गांधी के वक्तव्य के ठीक बाद भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि मणिपुर खंडित-विभाजित नहीं है, मेरे देश का अंग है। हाल ही में बने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए में शामिल डीएमके के सहारे कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि इन्हीं के गठबंधन के सदस्य ने तमिलनाडु में कहा था कि भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है। अगर राहुल में हिम्मत है तो भारत पर इस तरह कटाक्ष करने वाले डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं।
कश्मीर को लेकर कांग्रेस पर हमला
वहीं, कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में जनमत संग्रह की बात की। अगर हिम्मत है गांधी खानदान में तो देश को बताएं कि कश्मीर को देश से हटाने का कांग्रेस का उस नेता का वक्तव्य क्यों है? स्मृति ने दोहराया कि मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है। न खंडित था, न है और न रहेगा।दरअसल, जब राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हो रही है, तब कांग्रेस सदस्य मेज थपथपाकर उनका समर्थन कर रहे थे। इस पर भी महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कांग्रेस सांसदों को आड़े हाथों लिया। कहा कि हमारे राष्ट्र के संसदीय इतिहास में आज तक भारत मां की हत्या की बात करने पर कभी भी बैठकर मेज नहीं थपथपाई गई। कांग्रेसियों ने मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है।
स्मृति ईरानी ने गिरिजा टिक्कू का चित्र दिखा किया सवाल
चूंकि, मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने संवेदना का ज्वार उठाने का प्रयास किया, इसलिए स्मृति ईरानी ने वैसे ही घटनाक्रम याद दिलाकर जवाब दिया। गिरिजा टिक्कू का चित्र दिखाकर बोलीं कि 90 के दशक में एक महिला विश्वविद्यालय से बस से घर लौटने का प्रयास करती है। पांच मर्द बस से खींचकर टैक्सी में ले जाकर दुष्कर्म करते हैं और फिर आरी से उसका बदन काट देते हैं।
इसके बाद केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद ने 1984 के सिख दंगों पर कांग्रेस को आईना दिखाया। दिल दहलाने वाली कई घटनाएं सुनाईं। उन्होंने इमरजेंसी के दौरान में जेल में बंद कर प्रताडि़त की गईं समाजवादी कार्यकर्ता स्नेहलता रेड्डी, हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर काटने के बाद भट्ठे में फेंक देने की घटना भी याद दिलाई।