Move to Jagran APP

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीसरे प्रत्याशी का नामांकन खारिज, खड़गे और थरूर हैं उम्मीदवार

नामांकन पत्रों की जांच के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ही मैदान में रह गए है।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 01 Oct 2022 08:03 PM (IST)
Hero Image
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा चुनावी मुकाबला। (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जैसी पहले से ही अटकलें लग रही थी, ठीक वैसा ही हुआ। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ही मैदान में रह गए है। हालांकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है। ऐसे जो भी स्थिति बनेगी, वह आठ अक्टूबर को शाम पांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल थरूर के रुख को देखकर पार्टी अभी तक की स्थिति में चुनाव तय मानकर चल रही है।

मधुसूदन मिस्त्री ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को नामांकन जांच के बाद मैदान में बचे प्रत्याशियों की सूची जारी की। साथ ही बताया कि प्राधिकरण को नामांकन पत्रों के 20 सेट मिले थे। इनमें से नामांकन के 14 सेट मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से जमा कराए गए थे जबकि पांच सेट शशि थरूर ने जमा कराए थे।

यह भी पढ़ें- आखिरी समय में क्यों कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी से हटे दिग्विजय सिंह, कहीं ये कारण तो नहीं

गड़बड़ियों के कारण चार सेट हुए खारिज

मालूम हो कि एक सेट तीसरे प्रत्याशी के रूप में केएन त्रिपाठी ने जमा कराए थे। नामांकन पत्रों की जांच में जमा कराए सेटों में चार सेट हस्ताक्षर आदि की गड़बड़ियों के चलते खारिज कर दिए गए। इनमें से एक सेट केएन त्रिपाठी का भी था। बाकी तीन सेट किसके थे, यह उन्होंने साफ नहीं किया। पूछे जाने पर कहा कि गोपनीयता के लिहाज से यह वह नहीं बता सकते हैं। लेकिन पता चला है कि ये तीनों सेट खड़गे के थे। आनन-फानन में तैयार किए जाने के कारण अधूरे रह गए थे।

17 अक्टूबर को होनी है वोटिंग

मिस्त्री ने चुनाव को तय मानने के दावों को जल्दबाजी बताया और कहा कि नाम वापस लेने की समयसीमा आठ अक्टूबर को शाम पांच बजे तक की है। इसके बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। चुनाव की स्थिति बनी, तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत यदि चुनाव की स्थिति बनी तो देश भर में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।

राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर होता है कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के वैसे तो कम मौके आए हैं, लेकिन जब-जब यह चुनाव हुआ, उसमें ठीक वैसी ही प्रक्रिया अपनाई गई, जैसी राष्ट्रपति चुनाव में अपनाई जाती है। कांग्रेस अध्यक्ष का यह चुनाव भी राज्य और केंद्रीय स्तर के चुने या नामित डेलीगेट द्वारा किया जाता है। राज्य स्तर के डेलीगेट का चयन प्रत्येक ब्लाक से एक का होता है, जबकि प्रत्येक आठ ब्लाक पर एक एआइसीसी ( केंद्रीय स्तर) के डेलीगेट का चयन होता है। फिलहाल कांग्रेस पार्टी के भीतर मौजूदा समय में करीब 9,100 डेलीगेट हैं। चुनाव सीक्रेट बैलेट के जरिए होगा। किसी एक को वोट करने के बजाय मतदाता को अपनी प्राथमिकता बतानी होगी।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर; किसका दावा मजबूत