Objectionable Remarks Row: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए रमेश बिधूड़ी, कहा- मैं इस समय...
Objectionable Remarks Row। बसपा सांसद दानिश अली को लोकसभा में अपशब्द कहने के मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को आज लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में शामिल होना था लेकिन उन्होंने पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देकर समिति की बैठक में आ पाने में असमर्थता जताई। रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को संसद में आतंकवादी और उग्रवादी कहकर संबोधित किया था।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 10 Oct 2023 02:11 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। Objectionable Remarks Row: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को अपशब्द कहने के मामले में मंगलवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने न आ पाने की वजह भी बताई।
रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा?
रमेश बिधुड़ी ने कहा कि वे इस समय काफी व्यस्त रहते हैं। इसलिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में शामिल होना उनके लिए नामुमकिन है।
बिधूड़ी ने दानिश अली को क्या कहा?
दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को लोकसभा में 'ओ उग्रवादी' और 'आतंकवादी' कहकर संबोधित किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की थी। भाजपा ने भी बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।यह भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, विशेषाधिकार समिति को भेजा मामला
भाजपा ने बिधूड़ी को बनाया टोंक जिले का प्रभारी
गौरतलब है कि भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया है। वे इस समय चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। टोंक में कुल चार विधानसभा सीटें हैं, जिन्हें भाजपा हर हाल में जीतना चाहती है। बिधूड़ी गुज्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। टोंक में गुज्जरों की संख्या ज्यादा है।यह भी पढ़ें: 'Ramesh Bidhuri को नफरत फैलाने का मिला इनाम', राजस्थान में चुनावी जिम्मेदारी देने पर दानिश अली ने कसा तंज