ओम बिरला ध्वनिमत से चुने गए लोकसभा स्पीकर, अपने नाम किया ये नया रिकॉर्ड
Lok Sabha Speaker Election ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। ओम बिरला के निर्वाचन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। वहीं इस जीत के बाद ओम बिरला दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें दूसरी बार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का मौका मिला है। इससे पहले बलराम जाखड़ ऐसे नेता थे जिनके नाम यह खिताब था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला ध्वनि मत से चुने लिए गए हैं। तीन बार के भाजपा सांसद ओम बिरला आज लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने गए। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के 'के सुरेश' को चुनाव में हरा दिया है।
चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक दुर्लभ सौहार्दपूर्ण क्षण भी देखने को मिला, जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब ओम बिरला के पास जाकर उन्हें बधाई देने के लिए गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ भी मिलाया।
सदन में अध्यक्ष पद के लिए 'हां' और 'ना' की गूंज सुनाई दी और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष घोषित कर दिया। विपक्ष जिसने के सुरेश को इंडिया ब्लॉक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया था, ने मत विभाजन के लिए दबाव नहीं डाला।श्री ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए। pic.twitter.com/1JcOm7ghY2
— BJP (@BJP4India) June 26, 2024
स्पीकर को कुर्सी तक ले गए विपक्ष के नेता राहुल गांधी
ओम बिरला जीत के बाद जब स्पीकर की कुर्सी पर बैठे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी ओम बिरला को कुर्सी तक ले गए।
ओम बिरला के नाम हुआ ये नया रिकॉर्ड
लोकसभा अध्यक्ष बनने पर ओम बिरला के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है। यह रिकार्ड है उनका लगातार पांच साल स्पीकर रहने के बाद दूसरी बार स्पीकर बनने का। ओम बिरला के अलावा लगातार दो बार चुने जाने और कार्यकाल पूरा करने वाले बलराम जाखड़ एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं।