Video: 'गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपये...', सोनिया गांधी बोलीं- कर्नाटक और तेलंगाना में लोगों का जीवन बदला
देश के कई राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की कि पार्टी गरीब परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। मालूम हो कि इसके पहले भी कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो- न्याय पत्र में पांच न्याय समेत कई गारंटियों का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें - तो क्या कांग्रेस के हो जाएंगे उद्धव और शरद पवार? शशि थरूर के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचलनमस्कार, मेरी प्यारी बहनों। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक महिलाओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन आज हमारी महिलाएं भीषण महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं। उनकी मेहनत और तपस्या को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है। हम 'महालक्ष्मी योजना' के तहत गरीब परिवार की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपये देंगे।
नमस्ते मेरी प्यारी बहनों 🙏🏼
स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं।
उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है।… pic.twitter.com/Wk7JGt8x7r
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
इससे पहले आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री से बहस करने का निमंत्रण स्वीकार किए हुए दो दिन हो गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने का साहस नहीं जुटाया है। जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट किया,इस कठिन समय में मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यह हाथ आपकी स्थिति बदल देगा।
प्रधानमंत्री से बहस करने का निमंत्रण स्वीकार करते हुए राहुल गांधी के पत्र का दूसरा दिन। 56 इंच के सीने वाले ने अभी तक निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है।