Lok Sabha elections: 'पाकिस्तान की भाषा बोल रहे I.N.D.I.A के नेता', भाजपा ने कहा- यह संयोग नहीं, खतरनाक प्रयोग है
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के साथ कांग्रेस व उसके सहयोगी विपक्षी नेताओं के बयानों को जोड़ते हुए भाजपा ने गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने सिलसिलेवार सात बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मात्र संयोग नहीं बल्कि सोचा-समझा और बहुत खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के साथ कांग्रेस व उसके सहयोगी विपक्षी नेताओं के बयानों को जोड़ते हुए भाजपा ने गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. सुधांशु त्रिवेदी ने सिलसिलेवार सात बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मात्र संयोग नहीं, बल्कि सोचा-समझा और बहुत खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर किया कटाक्ष
भाजपा मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में त्रिवेदी ने कहा कि आज तक आपने सिर्फ यह सुना होगा कि पाकिस्तानी के कुछ सिरफिरे नेता यह बयान देते थे कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। कभी कुछ सिरफिरे कट्टरपंथी या मौलवी यह बयान देते थे, लेकिन आज पहली बार आईएनडीआईए के अति वरिष्ठ और सिरमौर नेता फारुख अब्दुल्ला ने बोला है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। यह सिर्फ एक बयान का सवाल नहीं है, बल्कि सात सीक्वेंस हैं एक सप्ताह के।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी के बयान को दिलाया याद
उन्होंने याद दिलाया कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार जानी चाहिए, मोदी हटने चाहिए, उसके बाद जो मर्जी होगा, कर लेंगे। यह शब्दश: और भाव वही है, जो विपक्ष के नेता चाहते हैं। दूसरे बयान में उन्हीं चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को महान समाजवादी और राहुल गांधी को साहब कहा। तीसरा बयान महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार का था। उन्होंने 26/11 के हमले के दोषी पाकिस्तान को कवर फायर देने की कोशिश की।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता ने कहा था कि हेमंत करकरे पाक आतंकी अजमल कसाब की गोली से नहीं, बल्कि आरएसएस से जुड़े पुलिस अधिकारी की गोली से बलिदान हुए। इससे आगे भाजपा प्रवक्ता ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी का बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होंने पुंछ पर हुए आतंकी हमले को स्टंटबाजी बताया था।
पाकिस्तान का भाषा बोल रहा विपक्षः सुधांशु त्रिवेदी
पांचवां बयान विजय वडेट्टीवार का ही गिनाया, जिसमें वह अपने पिछले बयान पर कायम रहते हुए एसएन मुशरिफ की किताब का हवाला देते हैं। छठवां बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा बांग्लादेश के अखबार में लिखे गए लेख से लिया, जिसमें थरूर ने न सिर्फ 'मोदी हैज टू गो' लिखा, बल्कि कश्मीर के लिए 'इंडियन एडमिनिस्टर्ड कश्मीर' बताया है। भाजपा नेता ने कहा कि यह वही भाषा है, जो पाकिस्तान उपयोग करता है।इसी तरह सातवां फारुख अब्दुल्ला का था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, उसके पास परमाणु हथियार है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि क्या यह सात बयान नहीं दर्शा रहे कि आईएनडीआईए के नेताओं पर पाकिस्तान की छाप है तथा राहुल गांधी और इंडी गठबंधन बताए कि आपका एक गठबंधन सहयोगी केरल से कहता है कि भारत का परमाणु भंडार समाप्त कर देंगे। दूसरा गठबंधन सहयोगी कहता है कि पाकिस्तान के पास परमाणु शक्ति है।