आपसी खींचतान से धीमी हुई I.N.D.I.A की सियासी रफ्तार, मुंबई बैठक में बनी सहमति भी नहीं चढ़ पायी सिरे
विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की सियासी सक्रियता मुंबई बैठक के बाद फिलहाल धीमी पड़ती नजर आ रही है। आइएनडीआइए में शामिल कुछ दलों के बीच चल रही आपसी खींचतान है जिसके कारण विपक्षी नेताओं की अगली बैठक से लेकर रैली की तारीखें तय नहीं हो पा रही हैं। विपक्षी दलों के मुंबई बैठक के दौरान गांधी जयंती के मौके पर आइएनडीआइए की ओर से विशेष कार्यक्रम करने पर सहमति बनी थी।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 08:02 PM (IST)
संजय मिश्र, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) की सियासी सक्रियता मुंबई बैठक के बाद फिलहाल धीमी पड़ती नजर आ रही है। आइएनडीआइए में शामिल कुछ दलों के बीच चल रही आपसी खींचतान है जिसके कारण विपक्षी नेताओं की अगली बैठक से लेकर रैली की तारीखें तय नहीं हो पा रही हैं। इसी वजह से महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर दो अक्टूबर को आइएनडीआइए के दलों की ओर से एक साझा कार्यक्रम करने की घोषणा भी सिरे नहीं चढ़ पायी।
विपक्षी दलों के नेताओं की मुंबई बैठक के दौरान गांधी जयंती के मौके पर आइएनडीआइए की ओर से विशेष कार्यक्रम करने पर सहमति बनी थी।यह भी पढ़ें: 'मैडम सोनिया! सनातन पर आपका जवाब चाहिए', CM शिवराज ने I.N.D.I.A. गठबंधन की लगाई क्लास
कब होगी विपक्ष की पहली संयुक्त रैली?
आइएनडीआइए में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक के बाद साझा कार्यक्रमों और रैलियों पर सहमत होने की बात कहते हुए दो अक्टूबर को विशेष आयोजन की रूपरेखा बनाने का भी उल्लेख किया, लेकिन भोपाल में प्रस्तावित रैली के टलने के बाद आइएनडीआइए की अन्य सियासी गतिविधियां भी थम गई हैं।सनातन विवाद की पृष्ठभूमि में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी व्यस्तता का हवाला देकर 15 सितंबर को आइएनडीआइए की रैली की मेजबानी करने में असमर्थता जता दी थी। इसके बाद अभी तक विपक्ष की पहली संयुक्त रैली की नई जगह और तारीख तय नहीं हो पायी है।