'हम मेहनत करने वाले लोग हैं, रील बनाने वाले नहीं', विपक्ष के इस्तीफे की मांग पर अश्विनी वैष्णव ने दिया जवाब
लोकसभा में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। दरअसल पिछले कुछ दिनों में हुए रेल हादसों को लेकर विपक्ष ने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ रील बनाने वाले नहीं काम करने वाले लोग हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मोदी सरकार रेल हादसे को रोकने के लिए क्या कर रही है।
अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि हम सिर्फ रील बनाने वाले नहीं, काम करने वाले लोग हैं। रेल हादसे को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा विपक्षी नेताओं ने संसद में जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्रीय रेलवे मंत्री ने कहा कि जो लोग यहां चिल्ला रहे हैं, उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए 58 साल में वो एक किलोमीटर भी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) क्यों नहीं लगा पाए।#WATCH | While speaking in Lok Sabha, Union Minister for Railways, Ashwini Vaishnaw says, "We are not the people who make reels, we do hard work unlike you people who make reels for show off..."
The railway minister says, "The average working and rest times of Loco pilots are… pic.twitter.com/gL2sFgWWZt
— ANI (@ANI) August 1, 2024
विपक्ष पर बरस पड़े रेलवे मंत्री
#WATCH | While speaking in Lok Sabha, Union Minister for Railways, Ashwini Vaishnaw says, "Those who are shouting here must be asked in their 58 years of being in power why they were not able to install Automatic Train Protection (ATP), even 1 km. Today, they dare to raise the… pic.twitter.com/1f66YxBspV
— ANI (@ANI) August 1, 2024