Udhayanidhi Stalin के समर्थन में उतरे कार्ति चिदंबरम; मनोज झा ने कबीर का दोहा सुनाकर नेता का किया बचाव
डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी की। उदयनिधि स्टालिन बयान के खिलाफ भाजपा ने डीएमके और विपक्षी गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं कई नेताओं ने उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन भी किया है। कांग्रेस सांसद और पू्र्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने उदयनिधि के बयान का बचाव किया।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 04 Sep 2023 11:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin on Sanatana Dharma) ने 'सनातन धर्म को मिटाने' के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में भाग लेते हुए कह दिया कि सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना जरूरी है। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर देशभर में सियासी हंगामा खड़ा हो गया।
भाजपा ने उदयनिधि स्टालिन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए पूरी विपक्षी गठबंधन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक (JP Nadda) ने दयानिधि स्टालिन के जरिए डीएमके और आई.एन.डी.आई.ए. पर निशाना साधा है।
उदयनिधि स्टालिन के बचाव में उतरे कार्ति चिदंबरम
वहीं, विपक्षी दलों के कई नेताओं की मानें तो उदयनिधि स्टालिन के बयान का बचाव भी किया है। तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस सांसद और पू्र्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने उदयनिधि के बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक कास्ट हायरार्कियल सोसायटी के लिए कोड के अलावा और कुछ नहीं है। जाति भारत का अभिशाप है।मनोज झा ने भी उदयनिधि का किया समर्थन
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रविवार को उदयनिधि के बयान का बचाव किया था। उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बचाव के लिए कबीर दास का उदाहरण दिया था। उन्होंने कबीर दास का दोहा सुनाया जो इस प्रकार है-जो तू ब्राह्मण ब्राह्मणी जाया, आन बाट काहे नहीं आया।
जो तू तुरुक तुरुक नी जाया, अंदर खतना क्यूं न कराया।
#WATCH | Delhi: "Main samajhta hoon ki kabhi-kabhi hum logo ko prateek muhavaro ke andar jaakar ke sochna hoga...", Rajya Sabha MP and RJD leader Manoj Jha reacts on Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark. pic.twitter.com/vXSRQQuktY
— ANI (@ANI) September 3, 2023अगर आज के समय कबीर ऐसा कहते तो उन्हें क्या फांसी पर लटका दिया जाता। हिंदुस्तान का एक मिजाज रहा है। कई लोगों को सनातन धर्म में कई विसंगतियां दिखती हैं। क्या जाति व्यवस्था अच्छी चीज है। अगर किसी ने कुछ कह दिया तो लेकर उड़ गए।