Lok Sabha Elections: सीट बंटवारे पर I.N.D.I.A के बड़े नेता आज करेंगे मंथन, विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाने पर फैसला संभव
लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे की शुरू हुई कसरत के बीच विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं की शनिवार को वर्चुअल बैठक होगी। चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही आईएनडीआईए के कई दलों की ओर से गठबंधन का संयोजक बनाने का कांग्रेस पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में आईएनडीआईए ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में संयोजक तय करने का फैसला लिया जा सकता है।
संजय मिश्र, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे की शुरू हुई कसरत के बीच विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं की शनिवार को वर्चुअल बैठक होगी। इसमें 2024 चुनाव के लिए सीट बंटवारे की अब तक की पहल की समीक्षा करने और गठबंधन का संयोजक तय करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
बैठक में किया जा सकता है संयोजक तय
चुनावों की उलटी गिनती शुरू होने के साथ ही आईएनडीआईए के कई दलों की ओर से गठबंधन का संयोजक बनाने का कांग्रेस पर दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में आईएनडीआईए ब्लॉक की वर्चुअल बैठक में संयोजक तय करने का फैसला लिया जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाने की पैरोकारी की जा रही है।
उत्तरप्रदेश के उभरते सियासी समीकरणों पर हो सकती है चर्चा
विपक्ष के शीर्ष नेताओं की बैठक में चुनावी लिहाज से सबसे अहम उत्तर प्रदेश के उभरते सियासी समीकरणों के मद्देनजर बसपा को आईएनडीआईए में शामिल करने की संभावनाएं टटोलने के प्रयासों पर भी चर्चा की संभावना है।यह भी पढ़ेंः I.N.D.I. गठबंधन नेताओं की कल सुबह 11.30 बजे होगी वर्चुअली बैठक, सीट बंटवारे को लेकर होगी चर्चा
अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है बैठक
मणिपुर में 14 जनवरी से राहुल गांधी की शुरू हो रही न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईएनडीआईए के नेताओं की सुबह 11.30 बजे वर्चुअल बैठक बुलाई है। इस बैठक के मद्देनजर ही शुक्रवार को दिल्ली की लोकसभा सीटों के तालमेल को लेकर आम आदमी के साथ तो उत्तर प्रदेश में सपा के साथ होने वाली कांग्रेस की बैठक को टाल दिया गया।यह भी पढ़ेंः AAP की I.N.D.I.A के साथ 58 सीटों पर होगी फाइनल डील! 'राउंड-2' के लिए मुकुल वासनिक के घर पहुंचे आप नेता