LIVE: उद्धव ठाकरे ने 2024 में I.N.D.I.A की जीत का किया दावा, खरगे बोले- संसद का विशेष सत्र अभी क्यों बुलाया?
Opposition Party Meeting Today in Mumbai। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुंबई में आयोजित आइएनडीआइए की बैठक में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार केंद्रीय एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है लेकिन इस निरंकुश सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खरगे ने विपक्ष के नेताओं से आने वाले समय में गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने को कहा।
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने की जरूरत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। बैठक में हमने कई पहलुओं पर चर्चा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पीएम 100 रुपये बढ़ाते हैं तो दो रुपये कम करते हैं। खरगे ने सवाल किया कि संसद का विशेष सत्र इस समय बुलाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश धीरे-धीरे तानाशाही की ओर जा रहा है।खरगे ने भाजपा पर साधा निशाना
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' कर रही है। इसके कारण हमें आने वाले महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के छापे और गिरफ्तारी के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजपा, आरएसएस ने नौ वर्षों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों और स्कूली बच्चों के खिलाफ घृणा के कारण हो रहे अपराधों में देखा जा रहा है। भाजपा एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है।
इसरो को दी गई बधाई
बैठक के दौरन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें इसरो को बधाई दी गई। इसके साथ ही, देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लेकर भी शुभकामनाएं दी गईं।Opposition's Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) bloc congratulates ISRO for the success of Chandrayaan-3 mission. pic.twitter.com/cWrj3KAKc1
— ANI (@ANI) September 1, 2023
संदीप दीक्षित ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आइएनडीआइए की बैठक पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं?गौरतलब है कि ग्रैंड हयात होटल में आइएनडीआइए की बैठक हो रही है। इस बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल हुए। ऐसी संभावना है कि आज I.N.D.I.A का लोगो जारी हो सकता है।मुंबई में INDIA गठबंधन के दूसरे दिन की बैठक।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
जुड़ेगा भारत - जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/9VaJrhkjWL
बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें बैठक के दौरान क्या-क्या निर्णय ले गए, इसकी जानकारी दी जाएगी।#WATCH | Rajya Sabha MP Kapil Sibbal, UBT leader Sanjay Raut, NCP leader Supriya Sule, former Maharashtra CM Uddhav Thackeray, Aaditya Thackeray, Congress leader Ashok Chavan and other leaders of the INDIA alliance at the meeting venue in Mumbai. pic.twitter.com/iD88LnPPpB
— ANI (@ANI) September 1, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक स्थल के पास लगे CM शिंदे के पोस्टर
मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक जिस होटल में हो रही है, उसके आसपास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि आज एनडीए की भी बैठक होनी है, जिसमें एनसीपी (अजित पवार गुट), शिवसेना और भाजपा के नेता शामिल होंगे।#WATCH | Posters of Maharashtra CM Eknath Shinde put up near the venue of the INDIA alliance meeting, in Mumbai. pic.twitter.com/6PnHj4zXnl
— ANI (@ANI) September 1, 2023