संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर भड़के विपक्षी, किसी ने कहा नहीं मिली जानकारी तो किसी ने समय पर उठाए सवाल
केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार द्वारा बुलाया गया यह सत्र घबराहट का सूचक है। वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के विशेष सत्र को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।
राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
मुझे लगता है कि शायद यह थोड़ी घबराहट का सूचक है। उसी तरह की घबराहट जैसी घबराहट तब हुई थी जब मैंने संसद भवन में भाषण दिया था, घबराहट की वजह से अचानक उन्हें मेरी संसद सदस्यता रद्द करनी पड़ी। इसलिए मुझे लगता है कि यह घबराहट की बात है क्योंकि ये मामले प्रधानमंत्री के बहुत करीब हैं।
#WATCH | On Special Session of Parliament, Congress MP Rahul Gandhi says, "I think maybe it is an indicator of a little panic. Same type of panic that happened when I spoke in Parliament House, panic that suddenly made them revoke my Parliament membership. So, I think it is panic… pic.twitter.com/Qr9iFVcJWu
— ANI (@ANI) August 31, 2023
नहीं मिला है कोई आधिकारिक जानकारीःअधीर रंजन चौधरी
वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संसद के विशेष सत्र को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली। हमें ट्वीट के माध्यम से सत्र के बारे में पता चला, हमें किसी भी तरह का नोटिस, पत्र या फोन करके इसकी जानकारी नहीं दी गई है।#WATCH | On a special session of Parliament called by the government, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says "We have not been told anything officially on this. Usually, a bulletin is published or information is given on the phone. Don't know what important situation has arisen… pic.twitter.com/Hq7UoV5lGl
— ANI (@ANI) August 31, 2023
प्रियंका चतुवेर्दी ने समय पर उठाए सवाल
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने विशेष सत्र के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस समय संसद के विशेष सत्र को बुलाया गया है उस समय देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा।#WATCH | On Special Session of Parliament, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "The manner in which Pralhad Joshi has secretly taken this decision and tweeted - my question is that a very important festival of the country, Ganesh Chaturthi (will be celebrated at that… pic.twitter.com/6H3QhE6q4w
— ANI (@ANI) August 31, 2023
जिस तरह से प्रह्लाद जोशी ने चोरी-चोरी, चुपके-चुपके यह निर्णय लेकर ट्वीट किया है- मेरा सवाल है कि देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जाएगा...तो हम जानना चाहते हैं कि यह हिंदू विरोधी काम क्यों हो रहा है? यह फैसला किस आधार पर लिया गया है?...क्या यही उनकी 'हिन्दुत्ववादी' मानसिकता है?