'मुझे अंदेशा है कि नीतीश कुमार के साथ...' अश्विनी चौबे के बयान से बड़ी JDU की टेंशन; पप्पू यादव ने BJP को लेकर कर दिया ये दावा
भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक ऐसा बयान दिया जिससे जेडीयू का खेमा परेशान है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़े और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है।
अश्विनी चौबे के बयान से बड़ी जेडीयू की टेंशन
अश्विनी चौबे के इस बयान पर पूर्णिया में निर्दलीय सांसद चुने जाने वाले पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ दिक्कत यह है कि वह अपनी पहचान और विचारधारा से समझौता नहीं कर पा रहे हैं। सबका अपना स्वभाव है।उन्होंने कहा,"इस बार बिहार में एनडीए भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़े और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए।’ चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वो उनके साथ थे, हैं और रहेंगे।"
#WATCH | Delhi: Lok Sabha MP from Purnea, Pappu Yadav says, "... The problem with Nitish Kumar is that he is unable to compromise with his identity and ideology... We feel that there might be a conspiracy against Nitish Kumar by his people. Some of Nitish Kumar's people are more… pic.twitter.com/62CWP30rZQ
— ANI (@ANI) June 27, 2024