Parliament Budget Session Live: यूपीए के आर्थिक कुप्रबंधन पर निर्मला सीतारमण ने पेश किया श्वेत पत्र
Parliament Budget Session Live कांग्रेस का ब्लैक पेपर केंद्र सरकार के 10 साल के शासन पर होगा। मल्लिकार्जुन खरगे ये ब्लैक पेपर पेश कर सकते हैं। केंद्र ने केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन की तुलना में भाजपा के नेतृत्व वाली 10 वर्षों की सरकार के काम को लेकर एक श्वेत पत्र लाएगी।
एएनआई, नई दिल्ली। Parliament Budget Session Live संसद के बजट सत्र में केंद्र सरकार आज यूपीए राज के 10 साल के आर्थिक कुप्रबंधन पर 'श्वेत पत्र' लाई है। इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के 10 साल के शासन के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' पेश कर चुकी है।
सीतारमण ने पेश किया श्वेत पत्र
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 'भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र' पेश किया। इसमें कांग्रेस के यूपीए सरकार में किए गए आर्थिक कुप्रबंधन को दिखाया गया और इसके मुकाबले मोदी सरकार के कामकाज को दर्शाया गया।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman lays on the Table a copy of the 'White Paper on the Indian Economy' today, in Lok Sabha pic.twitter.com/oYFwUHtSeE
— ANI (@ANI) February 8, 2024
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को किया याद
पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में सांसदों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद किया। मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से से मनमोहन सिंह जी को स्मरण करना चाहूंगा। 6 बार वो इस सदन को अपने मूल्यवान विचारों से नेता के रूप में और प्रतिपक्ष के नेता के रूप में भी बहुत बड़ा योगदान दे चुके हैं।पीएम ने कहा कि मुझे याद है कि पहले के सदन में, मतदान के दौरान जब उन्हें पता था कि सत्ता पक्ष चुनाव जीतेगा, तब भी मनमोहन सिंह अपनी व्हीलचेयर पर आए और अपना वोट डाला। यह उनका देश के प्रति कर्तव्य पूरा करने का उदाहरण था और एक मिसाल है।
खरगे ने पेश किया 'ब्लैक पेपर'
कांग्रेस ने आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 10 साल के शासन पर 'ब्लैक पेपर' जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा जारी 'ब्लैक पेपर' में मोदी सरकार की 'विफलताओं' को बताया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि पिछले 10 साल में देश में महंगाई, बेरोजगारी, संस्थानों में भ्रष्टाचार और राज्यों से भेदभाव किया गया है।बजट में सरकार ने की थी श्वेत पत्र लाने की घोषणा
केंद्र सरकार ने 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट में घोषणा की थी कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के 10 वर्षों के आर्थिक प्रदर्शन की तुलना में भाजपा के नेतृत्व वाली 10 वर्षों की सरकार के काम को लेकर एक 'श्वेत पत्र' लाएगी।