Parliament Session Live: 'इस तरह लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा' बजट चर्चा में विपक्ष के हिस्सा न लेने पर जगदीप धनखड़ ने जताया दुख
Parliament Session Live: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। राज्यसभा में आज बजट पर चर्चा हो रही है। आम बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने राज्यों के साथ भेदभाव किया है। वहीं, आज संसद की कार्यवाही की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को पक्षपाती और गरीब विरोधी बताया है। ऐसे में आज इन मुद्दों को लेकर सदन में गहमागहमी देखने को मिल सकती है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दिखा विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन संसद में भेदभावपूर्ण केंद्रीय बजट 2024 के खिलाफ भारतीय ब्लॉक के विरोध में।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, LoP in Lok Sabha-Rahul Gandhi, Samajwadi Party MP Jaya Bachchan, TMC MP Derek OBrien in the Parliament as the INDIA bloc protest against discriminatory Union Budget 2024. pic.twitter.com/ACiFGdMVdv
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात
किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने संसद भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंचा। किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के तत्वावधान में देशभर से 12 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला।
बैठक में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे।
Budget Session Live: विपक्ष के वॉकआउट पर राज्यसभा के सभापति ने जताई नाराजगी
केंद्रीय बजट के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा राज्यसभा से वॉकआउट किए जाने पर सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, "माननीय सदस्यों, आज बजट पर चर्चा सूचीबद्ध थी और मैंने विपक्ष के नेता को यह उम्मीद करते हुए मंच दिया था कि नियमों का पालन किया जाएगा। मुझे लगता है कि इसे एक चाल और रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि माननीय सदस्यों मैं आपसे दृढ़ता से निवेदन करता हूं। यदि व्यवधान और गड़बड़ी को राजनीतिक रणनीति के रूप में हथियार बनाया जाता है, जैसा कि अब किया गया है, तो लोकतंत्र गंभीर रूप से खतरे में पड़ जाएगा। संसद संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता का गढ़ है। मैं वास्तव में हैरान हूं कि आज और उसके बाद के दिनों में, जब हमारे पास माननीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट पर विचार करने का पर्याप्त अवसर होगा, तो इस उद्देश्य के लिए मेरे द्वारा दी गई सुविधा का लाभ उठाने का कोई अवसर या औचित्य नहीं था।
#WATCH | On walkout by Opposition MPs from Rajya Sabha against Union Budget, House Chairman Jagdeep Dhankhar said, "Honble Members, discussion on the Budget was listed today and I gave the floor to the Leader of the Opposition in expectation that rules will be followed. I find… pic.twitter.com/iRdNd9oaOT
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: बजट के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
संसद भवन में इंडिया सांसद बजट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इस दौरान राहुल गांधी,सोनिया गांधी,अखिलेश यादव सहित अन्य सांसदों ने प्रदर्शन किया।
Parliament Session Live: किसानों को संसद नहीं आने दे रही सरकार: राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा, "हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं।"
#WATCH | Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi in Parliament, says, "We had invited them (farmer leaders) here to meet us. But they are not allowing them here (in Parliament). Because they are farmers, maybe this is the reason they are not allowing them in." pic.twitter.com/oyrv61wsKR
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: इस बजट में सिर्फ दो राज्य को ही सबकुछ मिला: खरगे
आम बजट पर राज्यसभा में हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,इस बजट में दो राज्यों को छोड़कर, किसी राज्यों को कुछ नहीं मिला। ऐसा बजट मैंने कभी नहीं देखा। सिर्फ दो राज्यों की थाली में पकोड़ा दिया गया। ये कुर्सी बचाने के लिए ये सब हुआ है।हम इसकी निंदा करेंगे और इसका विरोध करते। सभी आई.एन.डी.आई. गठबंधन इस बजट का विरोध कर रही है। अगर संतुलन नहीं होगा तो विकास कैसे होगा?
#WATCH | Before the Opposition walked out of Rajya Sabha over discriminatory Budget, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge said, "...Yeh kursi bachane ke liye yeh sab hua hai...We will condemn it and protest against it. All INDIA alliance parties will protest...How will… pic.twitter.com/i00BsjXuhL
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को 'लॉलीपॉप' दिया: मीसा भारती
केंद्रीय बजट पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा,"सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू की मांग थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, उन्हें क्या मिला? उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा सिर्फ झुनझुना और लॉलीपॉप दिया गया है ताकि वे प्रधानमंत्री बने रहें।"
उन्होंने आगे कहा कि युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है। रोजगार का कोई जिक्र नहीं था। यह एक कॉपी-पेस्ट और रीपैकेज्ड बजट है। बिहार विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और यह बजट आवंटन सिर्फ एक चुनावी घोषणा है।"
#WATCH | Delhi: On the Union Budget, RJD MP Misa Bharti says, "... CM Nitish Kumar and JDU had a demand that Bihar should get the status of a special state, what did they get? He has just been given a jhunjhuna and lollipop by the Prime Minister so that he continues to be the… pic.twitter.com/VvPfH81VB3
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष: वित्त मंत्री
राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा चल रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, "हर बजट में आपको इस देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता। कैबिनेट ने वडवन पर एक बंदरगाह स्थापित करने का निर्णय लिया था। लेकिन कल बजट में महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया। क्या इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र उपेक्षित महसूस करता है?
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि यदि भाषण में किसी विशेष राज्य का नाम लिया जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार के कार्यक्रम इन राज्यों में नहीं जाते हैं? यह कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष का जानबूझकर लोगों को यह आभास देने का प्रयास है कि हमारे राज्यों को कुछ भी नहीं दिया गया है। यह एक अपमानजनक आरोप है।"
#WATCH | On Opposition’s protest against ‘discriminatory’ Budget, FM Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha says,”…In every Budget, you don’t get an opportunity to name every state of this country...The Cabinet had taken a decision to set up a port on Vadavan. But Maharashtra’s name… pic.twitter.com/KSEATuMNpf
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Monsoon Session 2024 Live: सरकार ने देश के निवेशकों को पंगु बना दिया: राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "इस बजट से लगभग सभी लोग निराश हैं, सिवाय दो लोगों, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के। सभी आर्थिक रिपोर्ट यह निष्कर्ष निकालती हैं कि आय नहीं बढ़ रही है, लेकिन देश में कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार ने देश के निवेशकों को पंगु बना दिया है। इस बजट ने समाज के सभी वर्गों को नाराज कर दिया है। इस बजट में लाए गए दंडात्मक प्रावधानों को समाप्त किया जाना चाहिए।"
#WATCH | #UnionBudget24 | Delhi: AAP MP Raghav Chadha says, "Almost everyone is disappointed with this budget except two persons, Nitish Kumar and Chandrababu Naidu... All the economic reports conclude that income is not rising but the prices are rising in the country. The… pic.twitter.com/ShzI2xKWN8
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: बजट में किए गए अन्याय के खिलाफ विरोध कर रहा विपक्ष: गौरव गोगोई
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "पूरा देश बजट से परेशान है। सभी राज्यों के लोग परेशान हैं क्योंकि भाजपा उनके बुनियादी मुद्दों को हल करने में विफल रही है। इस बजट में सरकार की मजबूरी साफ दिखाई दे रही है। आई.एन.डी.आई. ब्लॉक बजट में किए गए अन्याय के खिलाफ विरोध कर रहा है।"
#WATCH | Delhi: On the Union Budget, Congress MP Gaurav Gogoi says, "The entire country is upset with the budget. People from all the states are upset because the BJP has failed to solve their basic issues. The compulsion of the government is clearly visible in this budget. INDIA… pic.twitter.com/3b2TmweQtG
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Session Live: सीएम स्टालिन ने आम बजट पर जताई नाराजगी
आम बजट पर तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने कल पेश किए गए केंद्र सरकार के बजट को गठबंधन के लिए समझौता बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में तमिलनाडु की अनदेखी की गई है और राज्य के साथ विश्वासघात हुआ है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में वो शामिल नहीं होंगे।
Parliament Session Live: आम बजट पर क्या बोले शशि थरूर?
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, " इस बजट में अधिकांश राज्यों के लिए इसमें बहुत कम है। केरल से कुछ उम्मीदें थीं, खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में लेकिन वे सभी पूरी नहीं हुईं। हर राज्य के पास बताने के लिए अपने-अपने मुद्दे हैं।"
#WATCH | On the Union Budget, Congress MP Shashi Tharoor says "There is very little for most states. There were a few expectations for Kerala, especially in the health sector, but all of them have not been fulfilled. Each state has its own issue to point to..." pic.twitter.com/0ZxQYW2w0Y
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Parliament Live: सरकार बजट के जरिए गठबंधन सहयोगियों की मदद कर रही: अखिलेश यादव
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "हम सब मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिले, लेकिन समर्थन मूल्य किसानों को नहीं, बल्कि अपनी सरकार बचाने वाले गठबंधन सहयोगियों को दिया जा रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार से यूपी को दोहरा लाभ मिलना चाहिए था। मुझे लगता है कि लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है। इसका नतीजा बजट में दिख रहा है। तो डबल इंजन का क्या फायदा?"
#WATCH | On the Union Budget, Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav says "We all were demanding that farmers should get MSP but the support price is given to the alliance partners who are saving their govt, rather than the farmers...The government could not take any concrete step… pic.twitter.com/oa29RNqhqK
— ANI (@ANI) July 24, 2024