Parliament Session LIVE: राहुल गांधी ने 10 प्वाइंट में बताया क्यों बैकफुट पर है NDA सरकार, संसद में अखिलेश यादव ने भी बटोरी सुर्खियां
18th Lok Sabha First Session Today Live News Updates 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर हंगामा कर रहा है।
Parliament Session LIVE: विपक्ष के संविधान संकट वाले बयान पर बरसे मांझी
विपक्ष के संविधान संकट वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हमला बोला है। मांझी ने कहा कि वे बेबुनियाद तर्क दे रहे हैं, क्योंकि वो नहीं बता सकते कि संविधान कैसे खतरे में है। हमारे पास बहुमत है और बहुमत की सरकार चल रही है।
Parliament Session LIVE: संसद पहुंची सपा सांसद इकरा बोलीं- मैं थोड़ी नर्वस हूं
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित होने के साथ-साथ नर्वस भी हूं। मैं सिर्फ अपने लोगों का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Iqra Hasan says, "I am very excited as well as nervous. I just want to represent my people..." pic.twitter.com/kwRACc2qeN
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE अपने लोगों को खुश करने के लिए पेपर लीक करती है भाजपाः अखिलेश
नीट पेपर लीक मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। यह भाजपा का पुराना तरीका है। अगर आप इतिहास देखें तो भाजपा अपने लोगों को खुश करने के लिए पेपर लीक करती है। यूपी में यह बहुत बड़ा मुद्दा था और अब यह दिल्ली तक पहुंच गया है।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party Chief and MP Akhilesh Yadav says, "This is nothing new. This is an old way of the BJP. If you see the history, the BJP leaks papers to please their own people. This was a huge issue in UP and now it has reached Delhi. They have cheated crores of… pic.twitter.com/SfypNZJV8L
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE विपक्ष अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए लड़ेगा चुनावः एनके प्रेमचंद्रन
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि विपक्ष निश्चित रूप से अध्यक्ष पद के साथ-साथ उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी राय बताने दीजिए कि क्या वे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों के साथ चर्चा करने जा रहे हैं, उसके बाद हम इस पर विचार करेंगे। अन्यथा, हम निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे।
Parliament Session LIVE: नीट पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहींः चिराग
इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा संसद में विरोध प्रदर्शन करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाने चाहिए, लेकिन भ्रम पैदा करने वाले मुद्दे नहीं उठाए जाने चाहिए।
Parliament Session LIVE: मैं लोगों के लिए आवाज उठाता रहूंगाः चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं उन लोगों की आवाज हूं जिन्हें इंसान भी नहीं समझा गया। उनकी आवाज दबा दी गई। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक मैं संसद में हूं, मैं लोगों के लिए आवाज उठाता रहूंगा।
#WATCH | Delhi: Azad Samaj Party (Kanshi Ram) MP Chandra Shekhar Aazad says, "...I am the voice of those who were not even considered human. Their voices were suppressed... I assure you that as long as I am in the Parliament, I will raise my voice for the people. Those who work… pic.twitter.com/U2pfFEPvrU
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE: अयोध्या के विजयी सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर संसद पहुंचे अखिलेश
आज संसद में सपा के सांसद अलग ही अंदाज में दिखे। सभी 37 सांसद हाथ में संविधान की एक प्रति लेकर आए। इस बीच अखिलेश यादव भी चर्चा का विषय बन गए, जब वो अयोध्या वाली सीट यानी फैजाबाद से विजयी सांसद अवधेश प्रसाद का हाथ पकड़कर संसद पहुंचे।
Parliament Session LIVE: राहुल बोले- संविधान पर सरकार का आक्रमण नहीं सहेंगे
राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हम नहीं सहेंगे। इंडी गठबंधन का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा।
Parliament Session LIVE: राहुल बोले- इन 10 कारण से सरकार बैकफुट पर
राहुल गांधी ने कहा कि 10 कारण है, जिसके चलते नरेंद्र मोदी की सरकार बैकफुट पर है। जिसमें भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, NEET घोटाला, NEET PG निरस्त, UGC NET का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें शामिल है।
Parliament Session LIVE: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने आज NDA सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार के पहले 15 दिनों में कई कमियां देखने को मिली है और यही कारण है कि पीएम मोदी बैकफुट पर हैं और बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।
Parliament Session LIVE: आपातकाल के जिक्र पर पीएम मोदी पर बरसी कांग्रेस
आपातकाल पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि भारत में हर दिन लोकतंत्र को खतरा है। पिछले 10 सालों से मोदी की हर गतिविधि लोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ रही है। यहां तक कि संसद में गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियों को भी हटाकर कहीं और रख दिया गया है।
Parliament Session LIVE बंदी संजय कुमार और सुकांत मजूमदार ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार और सुकांत मजूमदार ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: सी.आर. पाटिल और डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और नित्यानंद राय ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: संविधान पर भाजपा का हमला हम नहीं स्वीकार करेंगेः राहुल गांधी
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा आज संसद में संविधान की प्रतियां ले जाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अमित शाह संविधान पर जो हमला कर रहे हैं, वह हमें स्वीकार्य नहीं है, हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसलिए, हमने शपथ लेते समय संविधान को थामा।
#WATCH | Delhi: When asked about Congress and other Opposition parties carrying copies of the Constitution to the Parliament today, Congress MP Rahul Gandhi says, "...The attack that the PM and Amit Shah are launching on the Constitution is not acceptable to us, we will not let… pic.twitter.com/1d8inFNxEp
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE: जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और चिराग पासवान ने सांसद सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: किरेन रिजिजू और मनसुख मंडाविया ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और मनसुख मंडाविया ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE News Updates भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: राम मोहन नायडू किंजरापु और प्रल्हाद जोशी ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु और प्रल्हाद जोशी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament Session LIVE: सर्बानंद सोनोवाल ने सांसद पद की शपथ ली
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
Parliament LIVE: विपक्ष के हंगामे की बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ली
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के दौरान विपक्ष के काफी हंगामा किया और नीट मामले के नारे लगाए।
Parliament Session LIVE मनोहर लाल और पीयूष गोयल ने ली सांसद पद की शपथ
मनोहर लाल खट्टर और पीयूष गोयल ने सांसद पद की शपथ ले ली है।
Parliament Session LIVE: नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने ली सांसद पद की शपथ
नितिन गडकरी और शिवराज सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें शपथ दिलाई।
Parliament Session LIVE: राजनाथ सिंह और अमित शाह ने ली सांसद पद की शपथ
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी के बाद उनके कैबिनेट मंत्री सांसद पद की शपथ ले रहे हैं। अब राजनाथ सिंह और अमित शाह ने सांसद पद की शपथ ली।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/GDJFlyqkth
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE: पीएम मोदी ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली
मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेता हूं.. इस पंक्ति के साथ पीएम मोदी ने सांसद पद की आज शपथ ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरूआत हो चुकी है और सभी सांसद अपने पद की शपथ ले रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes oath as a member of the 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/3tjFrbOCJ0
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE News Updates सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा
संसद सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। विपक्ष प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर हंगामा कर रहा है।
Parliament Session LIVE 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हुई
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी समेत तमाम सांसद संसद पहुंच गए हैं।
Parliament Session LIVE संसद पहुंचीं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 18वीं लोकसभा के पहले संसद पहुंचीं।
Parliament Session LIVE: इमरजेंसी का जिक्र कर पीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है। इमरजेंसी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस कलंक के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह से नकार दिया गया था, संविधान के हर हिस्से की धज्जियां उड़ा दी गई थीं, देश को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबा दिया गया था। अब अपने संविधान की रक्षा करते हुए देशवासी संकल्प लेंगे कि भारत में दोबारा कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके जो 50 साल पहले किया गया था।
PM Modi News LIVE पीएम मोदी बोले- सबको एक साथ लेकर चलना ही हमारा प्रयास होगा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने हमेशा एक परंपरा को निभाने का प्रयास किया है, क्योंकि हमारा मानना है कि सरकार चलाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वसम्मति सबसे ज्यादा जरूरी है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि मां भारती की सेवा की जाए और 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को सबकी सहमति से और सबको साथ लेकर पूरा किया जाए।
PM Modi News LIVE दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआः पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज 18वीं लोकसभा की शुरुआत हो रही है। दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही भव्य और गौरवशाली तरीके से संपन्न हुआ। ये चुनाव इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार देश की जनता ने किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "...The 18th Lok Sabha is starting today. The world's largest election was conducted in a very grand and glorious manner... This election has also become very important because for the second time after independence, the people of the country have… pic.twitter.com/bASHVtfh3S
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE News Updates तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुणा मेहनत करेंगेः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संसद के बाहर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल में तीन गुणा मेहनत करेगी और भारत को आगे ले जाएगी।
Parliament Session LIVE: पीएम मोदी पहुंचे संसद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पहले संसद पहुंचे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/c92eGZGcUW
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE News Updates आवास से संसद के लिए निकले खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में भाग लेने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं।
#WATCH | Congress national president and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge leaves from his residence, ahead of the commencement of the first session of the 18th Lok Sabha today. pic.twitter.com/vTFNAIaxPO
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE: संसद के सत्र की सकारात्मक शुरुआत होगी: डॉ. सैयद नसीर हुसैन
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा, "एक सकारात्मक शुरुआत होगी। कई नए सांसद आए हैं। हमने अपने सभी सांसदों को सीपीपी कार्यालय बुलाया है ताकि हम उन्हें संसदीय कार्यों के बारे में निर्देश दे सकें। एक रचनात्मक विपक्ष होगा। हम लोगों के मुद्दे उठाएंगे और जब देश की बात आएगी तो हम उसमें भी सहयोग करेंगे।"
Parliament Session LIVE News Updates जयराम रमेश पहुंचे संसद भवन
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश संसद भवन पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Congress MP Jairam Ramesh arrives at the Parliament, in Delhi. pic.twitter.com/hyyVjkpcMk
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE: भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
भर्तृहरि महताब ने राष्ट्रपति भवन में प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। महताब सात बार के सांसद हैं। छह बार उन्होंने बीजू जनता दल और इस बार भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव जीता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें शपथ दिलाई।
#WATCH | Delhi: BJP MP Bhartruhari Mahtab takes oath as pro-tem Speaker of the 18th Lok Sabha
— ANI (@ANI) June 24, 2024
President Droupadi Murmu administers the oath pic.twitter.com/VGoL5PGEkT
Parliament Session LIVE: सरकार का रवैया अभी भी अहंकार से भरा: मणिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि सरकार का रवैया अभी भी अहंकार से भरा है। उन्होंने एक दलित सांसद को हटा दिया जो 8 बार से सांसद है। के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर होना चाहिए था। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्षी दलों से परामर्श किए बिना ऐसा निर्णय लिया है।
Parliament Session LIVE News Updates किरेन रिजिजू बोले- प्रोटेम स्पीकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की। अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की और सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी कोई बड़ा मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है।
Parliament Session LIVE एनडीए सरकार ने लोकसभा की परंपरा का उल्लंघन कियाः के सुरेश
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि एनडीए सरकार ने लोकसभा की परंपरा का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि अब तक परंपरा थी कि जो सांसद सबसे अधिक बार निर्वाचित होता है, वही प्रोटेम स्पीकर बनता है और भर्तृहरि महताब 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। जबकि, वो 8वीं बार सांसद चुने गए। के सुरेश ने कहा कि एनडीए फिर से विपक्ष का अपमान कर रहा है, इसलिए इंडी गठबंधन ने सर्वसम्मति से पैनल सदस्यों का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
#WATCH | Delhi: Congress MP K Suresh says, "...The NDA government has violated the convention of Lok Sabha. So far, the convention was that the MP who was elected for a maximum number of times will be the pro-tem Speaker... Bhartruhari Mahtab is 7th time elected MP. However, I am… pic.twitter.com/qPUqlCw4bj
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Parliament Session LIVE इंडी गठबंधन के सांसद आज एक साथ लोकसभा में प्रवेश करेंगे
पहले सत्र में एकता को दिखाते हुए सभी इंडी गठबंधन के सांसद आज एक साथ लोकसभा में प्रवेश करेंगे। वे वहीं एकत्र होंगे जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी गई थी। वे संविधान की एक प्रति लेकर चलेंगे।
Parliament Session LIVE News Updates संसद के मकर द्वार का सुंदर दृश्य आया सामने
18वीं लोकसभा के पहले सत्र की संसद में हुई तैयारी। संसद के मकर द्वार का सुंदर दृश्य आया सामने।
#WATCH | Delhi: The first session of the 18th Lok Sabha to begin today.
— ANI (@ANI) June 24, 2024
Visuals from Parliament's Makar Dwar pic.twitter.com/o1MlCNor29
Parliament Session LIVE: संसद के सत्र की आज से शुरुआत
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की आज से शुरुआत हो रही है। इस सत्र में पीएम मोदी समेत सभी नए सांसद अपने पद की शपथ लेंगे।