Move to Jagran APP

Parliament Session Video: जब संसद की सीढ़ियों पर गिरिराज सिंह ने धुर विरोधी सांसद को लगाया गले, खूब लगे ठहाके

Parliament Session Video 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने आज खूब हंगामा किया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर एतराज जताया। इस बीच संसद परिसर में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला। संसद परिसर की सीढ़ियों पर कांग्रेस और भाजपा के धुर विरोधी सांसद गले मिलते देखे।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 24 Jun 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
Parliament Session Video: जब गिरिराज सिंह ने धुर विरोधी के साथ लगाए ठहाके।
एजेंसी, नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब के शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट ने सांसद पद की शपथ ली। इसके बाद सभी सांसदों ने अपनी सदस्यता की शपथ ली। इस बीच संसद परिसर में आज एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

जब गले मिले धुर विरोधी

दरअसल, संसद की कार्यवाही जब कुछ देर के लिए रुकी तो सभी सांसद बाहर आ गए। इस दौरान संसद परिसर की सीढ़ियों पर कांग्रेस और भाजपा के धुर विरोधी सांसद गले मिलते देखे। 

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और के सुरेश आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पीछे से आए और वेणुगोपाल से गले मिल गए। इस दौरान तीनों सांसद कान में कुछ बातचीत और इसके बाद खूब ठहाके भी लगाते दिखे। तीनों सांसदों में खूब मजाक हुआ।