Move to Jagran APP

Parliament Session को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 18 सितंबर से शुरू होगी संसद की कार्यवाही

Parliament Special Session 2023 संसद के विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर से होगा। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। हालांकि अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 13 Sep 2023 02:44 PM (IST)
Hero Image
Parliament Special Session 2023: केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एएनआई। Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र का आगाज 18 सितंबर से होगा। पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पुराने संसद भवन में ही चलेगी। हालांकि, अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस बीच संसद के विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद के विशेष सत्र को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बुलाई है।

यह भी पढ़ें- INDIA Meeting Live: 'यह तो हिंदू विरोधी समन्वय समिति' की बैठक, विपक्षी गठबंधन पर भाजपा ने कसा तंज

प्रल्हाद जोशी ने दी बैठक को लेकर जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, '18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के संबंध में सभी नेताओं को ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दी गई है।'

यह भी पढ़ें- One Nation One Election के जरिए एक तिहाई रह जाएगा चुनाव पर खर्च; समझें कैसे होगा ये कमाल