Move to Jagran APP

Parliament MPs Suspended: 'नई संसद में नमोक्रेसी', विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस; केंद्र सरकार को घेरा

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई की गई है। अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि सांसदों के निलंबन को लेकर अब कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने विपक्षी सांसदों पर हुई कार्रवाई को नमोक्रेसी बताया है। जयराम रमेश ने कहा कि नई संसद में नमोक्रेसी के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 19 Dec 2023 04:23 PM (IST)
Hero Image
Parliament MPs Suspended: 'नई संसद में नमोक्रेसी', विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस; केंद्र सरकार को घेरा (फोटो एएनआई)
पीटीआई, नई दिल्ली। Parliament MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई की गई है। अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि, सांसदों के निलंबन पर अब कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

संसद का किया जा रहा पूर्ण शुद्धिकरण- कांग्रेस

कांग्रेस ने विपक्षी सांसदों पर हुई कार्रवाई को नमोक्रेसी बताया है। कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि नए संसद में बिना किसी सार्थक बहस के कठोर विधेयकों को पारित कराने के लिए संसद का पूर्ण शुद्धिकरण किया जा रहा है।

जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज सिर्फ लोकसभा से I.N.D.I.A की पार्टियों के कम से कम 50 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, ताकि खतरनाक विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके। ऐसा इसलिए भी हो रहा है, ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो आरोपियों के प्रवेश दिलाने वाले भाजपा सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद में 'नमोक्रेसी' के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar: राहुल गांधी ने बनाया वीडियो, भड़के उपराष्ट्रपति ने सदन में लगाई फटकार; बोले- उन्हें सद्बुद्धि आए

141 सांसदों को किया गया निलंबित

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित किया गया है। फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को निलंबित किया गया है। इससे एक दिन पहले 78 विपक्षी सदस्यों को संसद से निलंबित किया गया था, जबकि 14 सांसदों पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha MPs Suspended: डिंपल यादव, थरूर और सुले समेत 49 सांसद लोकसभा से निलंबित, अब तक संसद से 141 सदस्य आउट