Parliament MPs Suspended: 'नई संसद में नमोक्रेसी', विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भड़की कांग्रेस; केंद्र सरकार को घेरा
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई की गई है। अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है। हालांकि सांसदों के निलंबन को लेकर अब कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने विपक्षी सांसदों पर हुई कार्रवाई को नमोक्रेसी बताया है। जयराम रमेश ने कहा कि नई संसद में नमोक्रेसी के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।
संसद का किया जा रहा पूर्ण शुद्धिकरण- कांग्रेस
जयराम रमेश ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज सिर्फ लोकसभा से I.N.D.I.A की पार्टियों के कम से कम 50 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। विपक्ष को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है, ताकि खतरनाक विधेयकों को बिना किसी सार्थक बहस के पारित किया जा सके। ऐसा इसलिए भी हो रहा है, ताकि 13 दिसंबर को लोकसभा में दो आरोपियों के प्रवेश दिलाने वाले भाजपा सांसद बेदाग हो जाएं। नई संसद में 'नमोक्रेसी' के हर तरह के अत्याचार सामने आ रहे हैं।'